facebookmetapixel
Nowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधा

Donald Trump पर एक बार फिर जानलेवा हमले का प्रयास, बाल-बाल बचे पूर्व राष्ट्रपति

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर रविवार को फ्लोरिडा में गोल्फ खेलते समय दूसरी बार हत्या का प्रयास किया गया।

Last Updated- September 16, 2024 | 8:47 AM IST
ग्लोबल मार्केट ट्रंप की नीतियों के लिए तैयार हैं? जानिए क्या कहते हैं विश्लेषक…,Are global financial markets ready for Trump trade? What analysts say

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर एक बार फिर जानलेवा हमला हुआ है। फ्लोरिडा में ट्रम्प गोल्फ कोर्स के पास एक और हत्या के प्रयास में डोनाल्ड ट्रम्प बच गए।

चुनावी रैली में गोली मारे लगने के दो महीने बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर रविवार को फ्लोरिडा में गोल्फ खेलते समय दूसरी बार हत्या का प्रयास किया गया।

गोलीबारी की घटना के बाद रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा कि वह बिल्कुल “सुरक्षित और स्वस्थ” हैं। 

एक ईमेल में ट्रंप ने लिखा, “मेरे आसपास गोलियों की आवाजें थीं, लेकिन इससे पहले कि अफवाहें नियंत्रण से बाहर होने लगें, मैं चाहता था कि आप पहले यह सुनें: मैं सुरक्षित और ठीक हूं!”

13 जुलाई को भी ट्रंप पर हुआ था हमल

इस घटना से मात्र नौ सप्ताह पहले ही एक बंदूकधारी ने पेंसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप (78) को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी। इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि वह सुरक्षित और ठीक हैं और प्राधिकारियों ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। ट्रंप जहां खेल रहे थे, वहां से कुछ दूरी पर छिपकर बैठे ‘अमेरिकी सीक्रेट सर्विस’ के एजेंट ने देखा कि लगभग 400 गज की दूरी पर झाड़ियों के बीच से एक एके-शैली राइफल की नाल दिख रही थी।

पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि एक एजेंट ने गोली चलाई जिसके बाद वहां मौजूद बंदूकधारी राइफल वहीं फेंककर एक एसयूवी में सवार होकर भाग गया। उन्होंने बताया कि राइफल के साथ दो बैकपैक, निशाना लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक दूरबीन और एक कैमरा भी मिला है। बाद में उस व्यक्ति को पास की एक काउंटी में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने पकड़ लिया।

मार्टिन काउंटी के शेरिफ विलियम स्नाइडर के अनुसार, उस व्यक्ति का व्यवहार शांत और संतुलित था तथा जब उसे रोका गया तो उसने यह भी नहीं पूछा कि उसे क्यों रोका गया है।

First Published - September 16, 2024 | 7:19 AM IST

संबंधित पोस्ट