facebookmetapixel
Bank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबाव

ब्रिटेन से उड़ानें 31 दिसंबर तक बंद

Last Updated- December 12, 2022 | 10:44 AM IST

ब्रिटेन से आने वाली उड़ानें मंगलवार मध्यरात्रि से 31 दिसंबर तक के लिए बंद कर दी गई हैं। भारत सरकार ने यह कदम ब्रिटेन में कोविड-19 का नया वायरस फैलने की खबरों के बाद उठाया है ताकि वायरस भारत में नहीं आ सके। भारत के अलावा यूरोप, एशिया और दक्षिण अमेरिका के 30 अन्य देश भी ब्रिटेन से यात्रियों की आमद पर रोक लगा चुके हैं।
उड़ानें रोकने का फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त कार्यबल की सिफारिशों के बाद किया गया और इसका असर 80 से ज्यादा उड़ानों पर पड़ेगा। ब्रिटिश एयरवेज भारत के लिए हर सप्ताह 29 उड़ानें चलाती है और एयर इंडिया की 23 उड़ानें चलती हैं। वर्जिन अटलांटिक की ब्रिटेन से भारत के लिए हर हफ्ते 8 और विस्तारा की 5 उड़ानें आती हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच 45 फीसदी उड़ानें मुंबई तथा दिल्ली हवाई अड्डों पर आती-जाती हैं। सरकारी फैसले के मुताबिक यूरोप तथा पश्चिम एशिया से मुंबई आने वाले मुसाफिरों को संस्थागत क्वारंटीन में रहना ही होगा।
नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला को लिखे पत्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव राजेश भूषण ने कहा, ‘भारत में पिछले ढाई महीने से कोविड-19 के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी घटती जा रही है। ऐसी सूरत में हवाई यात्रियों के जरिये सार्स-कोवी2 वायरस के आने से देश में महामारी प्रबंधन को बड़ा खतरा हो सकता है।’
नागर विमानन मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि 22 दिसंबर की आधी रात से 31 दिसंबर तक दोनों देशों के बीच सभी उड़ानें रोक दी जाएंगी। पहले से ही रवाना हो चुके जो यात्री मंगलवार मध्यरात्रि के बाद आने वाले हैं, उन्हें यहां पहुंचने पर आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी।
केंद्र के फरमान के बाद राज्यों ने बीमारी फैलने से रोकने के लिए निगरानी तेज कर दी है। महाराष्ट्र ने मुंबई में 15 दिन का रात्रि कफ्र्यू लगा दिया और विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन के सख्त कायदों की घोषणा कर दी। पश्चिम एशिया और यूरोप से मुंबई पहुंचने वाले सभी यात्रियों को शहर में अनिवार्य संस्थागत क्वारंटीन में रहना होगा। मंगलवार की मध्यरात्रि तक लंदन से आने वाले मुसाफिरों के लिए भी संस्थागत क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है।
कर्नाटक सरकार ने बेंगलूरु और मंगलूरु हवाई अड्डों को 7 दिसंबर से ब्रिटेन से आए सभी यात्रियों का ब्योरा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
वर्जिन अटलांटिक ने कहा, ‘हमें भारत सरकार की इस घोषणा के बारे में पता है कि से 22 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों की वजह से रोक लगी रहेगी। हमारी टीमें उड़ानों के कार्यक्रम का जायजा ले रही हैं और जिन यात्रियों की उड़ानों पर असर पड़ेगा उन्हें सूचित किया जाएगा। यदि हम ग्राहक की उड़ान रद्द करते हैं तो उसके संपर्क में रहेंगे और यात्रियों के पास 31 दिसंबर, 2022 तक नई तारीख तथा नई जगह के लिए दोबारा टिकट बुक कराने का विकल्प होगा। वे टिकट के पैसे वापस भी ले सकते हैं।’

First Published - December 21, 2020 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट