कोविड-19 टीके को लेकर एक अच्छी खबर आई है। ब्रिटेन अग्रणी दवा कंपनी फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 टीके को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है। इस तरह घातक कोरोनावायरस को नियंत्रित करने के लिए अगले सप्ताह से ब्रिटेन में टीकाकरण की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो गया है। ब्रिटेन की दवा और स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) ने बताया कि यह टीका उपयोग में लाने के लिए सुरक्षित है। दावा किया गया था कि यह टीका कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए 95 फीसदी तक कारगर रहा है। अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक ने साथ मिलकर इस टीके को विकसित किया है। कंपनी ने हाल में दावा किया था कि परीक्षण के दौरान उसका टीका सभी उम्र, नस्ल, अलग-अलग जगह के लोगों पर कारगर रहा। ब्रिटेन की सरकार ने कहा कि आंकड़ों के व्यापक विश्लेषण के बाद इसकी मंजूरी दी गई है और मानकों के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया गया। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने ट्वीट किया, ‘मदद आने वाली है। शुरुआत हो चुकी है। यह साल बहुत मुश्किलों भरा रहा लेकिन 2021 बेहतर साल होगा।’ ब्रिटेन की सरकार ने एमएचआरए की सिफारिश को औपचारिक तौर पर स्वीकार लिया है। इसका मतलब है कि आगामी दिनों में जोखिम वाली श्रेणी के लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। जल्द ही टीके की एक करोड़ खुराक मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही आठ लाख खुराक अगले कुछ दिनों में ब्रिटेन पहुंच जाएगी। स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग (डीएचएससी) के प्रवक्ता ने बताया, ‘अगले सप्ताह से समूचे ब्रिटेन में टीका उपलब्ध कराया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के पास टीकाकरण का व्यापक अनुभव है और वह इसके लिए तैयारी शुरू करेगी। ब्रिटेन के टीकाकरण पर संयुक्त कमेटी टीका देने के संबंध में अपनी सलाह प्रकाशित करेगी।
एनएचएस के मुख्य कार्याधिकारी सिमॉन स्टीवेंस ने कहा कि देश के इतिहास में इतने बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य सेवा बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है। करीब 50 अस्पतालों को इसके लिए तैयार रखा गया है और टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की जा रही है।
ब्रिटिश सरकार ने एमएचआरए को कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों पर गौर कर यह देखने को कहा था कि क्या यह गुणवत्ता, सुरक्षा और असर के मामले में सभी मानकों पर खरा उतरता है। हैंकॉक ने पिछले महीने कहा था कि नियामक से मंजूरी मिल जाने पर एनएचएस टीकाकरण करने के लिए तैयार है। एनएचएस के पास टीकाकरण का व्यापक अनुभव है और उसके पास सारी व्यवस्थाएं भी हैं।
टीके का उत्पादन बायोएनटेक के जर्मनी स्थित केंद्रों के साथ ही फाइजर के बेल्जियम संयंत्र में किया जाएगा। टीके को शून्य से 70 डिग्री नीचे के तापमान पर रखना होगा और इसे विशेष बक्से में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जाएगा। एक बार आपूर्ति हो जाने पर इसे पांच दिनों तक रेफ्रिजेरेटर में रखा जा सकता है। बायोएनटेक के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी विमान या पोत के जरिये एक विशेष बॉक्स में ब्रिटेन को टीके की आपूर्ति करेगी। ब्रिटिश सरकार ने कहा कि उसे यकीन है कि फाइजर-बायोएनटेक टीके के वितरण के लिए जिन शीत भंडारण केंद्रों की आवश्यकता होगी उसके लिए कोई समस्या नहीं होगी। रेफ्रिजेरेटर में भंडारित करने पर इसे दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर पांच दिन तक रखा जा सकता है। इम्पीरियल कॉलेज लंदन में प्रतिरक्षा मामलों के प्रोफेसर डैनी अल्टमैन ने कहा कि यह ‘खुशखबरी’ की तरह है।
