facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

पहले कहा, ‘हमारे दिलों में हैं बखमुत,’ फिर पलटे जेलेंस्की; बोले- आज की तारीख तक रूस का कब्जा नहीं

Last Updated- May 21, 2023 | 5:48 PM IST
Zelenskyy denies Ukrainian city of Bakhmut occupied by Russian forces
PTI

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को अपने पहले के रुख से पलटते हुए बखमुत पर रूसी सेना के कब्जे से इनकार किया। इसके साथ ही मॉस्को के उन दावों पर संदेह की स्थिति पैदा हो गयी है कि रूस ने पूर्वी यूक्रेनी शहर पर आधिपत्य जमा लिया है।

जापान के हिरोशिमा में G-7 समूह की बैठक में शहर की स्थिति के बारे में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा, ‘आज की तारीख तक बखमुत पर रूस का कब्जा नहीं है।’

इससे पहले जेलेंस्की ने पुष्टि की थी कि रूस ने आठ महीने के खूनी संघर्ष के बाद बखमुत शहर पर कब्जा जमा लिया है और कहा कि ‘आज बखमुत केवल हमारे दिलों’ में है।

Also read: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- रूस ने कर लिया कब्जा, बखमुत अब बस हमारे दिलों में है; G-7 से मांगा समर्थन

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया था कि उसकी निजी सेना ‘वैगनर’ ने रूसी सैनिकों की मदद से यूक्रेन के बखमुत शहर पर कब्जा जमा लिया है। जेलेंस्की से जब यह पूछा गया कि क्या बखुमत अब भी यूक्रेन के कब्जे में है, उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेन ने इस शहर को गंवा दिया है, लेकिन ‘आपको यह समझना होगा कि (वहां) कुछ बचा नहीं है। उन्होंने सब कुछ बर्बाद कर दिया है।’

जेलेंस्की ने कहा था, ‘आज बखमुत केवल हमारे दिलों में है। वहां कुछ नहीं बचा है।’

First Published - May 21, 2023 | 5:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट