G-20 के संस्कृति समूह की पहली बैठक (G20 culture track meet) फरवरी के अंतिम सप्ताह में मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित की जाएगी जहां यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों में शामिल अनेक उत्कृष्ट मंदिर हैं। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि 22 से 25 फरवरी के बीच बैठक होगी।
भारत ने एक दिसंबर को जी-20 समूह की अध्यक्षता संभाली थी। देश में 55 स्थानों पर समूह से जुड़ी 200 से अधिक बैठकें होंगी और दिल्ली में सितंबर में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
जी-20 पर्यटन कार्यसमूह की पहली बैठक 7 से 9 फरवरी के बीच गुजरात में रण के कच्छ में हुई। खजुराहो में होने वाली संस्कृति समूह की बैठक महाराज छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी।