facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

Musk-Trump Rift: रिश्तों में दरार के बीच मस्क ने खींचा हाथ, ट्रंप को ₹830 करोड़ की मदद से किया किनारा

Musk-Trump Rift: ईलॉन मस्क ने ट्रंप को नहीं दी आखिरी किस्त, बढ़ी दूरी, NASA की नियुक्ति और टैक्स बिल बना कारण

Last Updated- June 05, 2025 | 12:33 PM IST
Trump and Musk

Musk-Trump Rift: ईलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे। ईलॉन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की दोबारा चुनावी मदद के लिए किए गए ₹2,500 करोड़ ($300 मिलियन) के वादे में से आखिरी ₹830 करोड़ ($100 मिलियन) की रकम फिलहाल रोक ली है। Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे ट्रंप की चुनावी टीम में बेचैनी है कि आखिर मस्क क्या सोच रहे हैं।

नीति और नियुक्ति को लेकर नाराज़ हैं मस्क

मस्क ट्रंप की आर्थिक और नीतिगत फैसलों से नाराज़ हैं। खासकर उस वक्त से जब व्हाइट हाउस ने मस्क के करीबी और स्पेसX पार्टनर जैरेड इसाकमैन की NASA प्रमुख पद पर नियुक्ति को रद्द कर दिया। मस्क ने इसके बाद अपने करीबियों से नाराज़गी जताई कि उन्होंने “सैकड़ों करोड़ रुपये दान में दिए, लेकिन उसके बदले में उनके साथी को ही हटा दिया गया।” मस्क ने X (पहले ट्विटर) पर इसाकमैन को “बेहद काबिल और नेकदिल इंसान” बताया।

व्हाइट हाउस ने सफाई दी है कि इसाकमैन का नाम इसलिए हटाया गया क्योंकि उन्होंने पहले डेमोक्रेट्स को भी दान दिया था, और यह बात पहले से ट्रंप प्रशासन को मालूम थी।

यह भी पढ़ें…ट्रंप के ट्रेड वॉर से भारत समेत उभरते देशों की बढ़ी मुश्किल, कोविड से भी बड़ी चुनौती

टैक्स बिल बना विवाद का बड़ा कारण

मस्क की नाराज़गी और बढ़ी जब ट्रंप ने ‘Big Beautiful Bill’ नाम से जो टैक्स और खर्च से जुड़ा विधेयक लाए, उसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) पर मिलने वाली टैक्स छूट को कम किया गया। मस्क की कंपनी टेस्ला को इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। मस्क ने इस बिल को “घटिया और नुकसानदायक” कहा और यहां तक कि अपने फॉलोअर्स से X पर अपील की कि “KILL the BILL”।

ट्रंप ने झगड़े को छिपाने की कोशिश की

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने इस विवाद को सार्वजनिक नहीं होने देने की कोशिश की। व्हाइट हाउस में एक विदाई कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “ईलॉन वास्तव में जा नहीं रहे हैं, वो आते-जाते रहेंगे।” लेकिन अब मस्क की व्हाइट हाउस में मौजूदगी बहुत कम हो गई है। पहले जहां वो अक्सर आते थे, अब बहुत कम दिखाई देते हैं। हालांकि ट्रंप के करीबी कहते हैं कि वो माफ कर सकते हैं, लेकिन भूलते नहीं। कुछ अधिकारियों ने सांसदों से मस्क की तारीफ में सोशल मीडिया पोस्ट डालने को भी कहा ताकि विवाद और न बढ़े।

क्या GOP बिल पर असर पड़ेगा?

यह सारा विवाद ऐसे समय हुआ है जब रिपब्लिकन पार्टी (GOP) का ये बड़ा टैक्स बिल संसद में पास होने की तैयारी में है। मस्क का प्रभाव पार्टी के खर्च पर नजर रखने वाले नेताओं पर काफी है। अब सवाल यह है कि मस्क की नाराज़गी कहीं इस बिल को ही रोक न दे।

हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि उन्हें मस्क की नाराज़गी का अंदाज़ा नहीं था। उन्होंने मस्क से बातचीत को “सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक” बताया लेकिन उसी के बाद मस्क ने सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोल दिया।

First Published - June 5, 2025 | 12:33 PM IST

संबंधित पोस्ट