facebookmetapixel
कमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरिया

Elon Musk: एलन मस्क को मंजूर हुआ $44.9 बिलियन का वेतन पैकेज!

इस साल की शुरुआत में डेलावेयर के एक न्यायाधीश ने मस्क के इस भारी-भरकम वेतन पैकेज को नकार दिया था।

Last Updated- June 14, 2024 | 9:37 PM IST
Tesla CEO Elon Musk

इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क को 44.9 अरब अमेरिकी डॉलर के मोटे वेतन पैकेज को बहाल करने के पक्ष में मतदान किया है। इस साल की शुरुआत में डेलावेयर के एक न्यायाधीश ने मस्क के इस भारी-भरकम वेतन पैकेज को नकार दिया था।

लेकिन बृहस्पतिवार को शेयरधारकों ने इस पैकेज की बहाली का फैसला कर मस्क पर अपने भरोसे को साबित कर दिया है। हालांकि शेयरधारकों की मंजूरी मिलने का यह मतलब नहीं है कि मस्क को अपना समूचा वेतन पैकेज जल्द ही मिल जाएगा। इसके लिए उन्हें डेलावेयर चांसरी अदालत और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में महीनों लंबी कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है।

मस्क ने इस साल टेस्ला के साथ अपने भविष्य को लेकर कुछ संदेह जताए थे। हालांकि टेक्सास में बृहस्पतिवार को कंपनी की वार्षिक बैठक में मस्क ने शेयरधारकों को भरोसा दिया कि वह कंपनी में बने रहेंगे। टेस्ला ने बृहस्पतिवार रात को एक बयान में कहा कि शेयरधारकों ने मस्क के वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी है।

इस पैकेज को छह साल पहले भी कंपनी के निदेशक मंडल और शेयरधारकों ने मंजूरी दी थी। टेस्ला ने अप्रैल में शेयर बाजार को एक नियामकीय सूचना में इस पैकेज का आकार 44.9 अरब डॉलर बताया था। पहले यह 56 अरब डॉलर था लेकिन इस साल टेस्ला के शेयरों में करीब 25 प्रतिशत की गिरावट आने से इसका मूल्य घट गया है।

First Published - June 14, 2024 | 9:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट