इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता टेस्ला के शेयरधारकों ने कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क को 44.9 अरब अमेरिकी डॉलर के मोटे वेतन पैकेज को बहाल करने के पक्ष में मतदान किया है। इस साल की शुरुआत में डेलावेयर के एक न्यायाधीश ने मस्क के इस भारी-भरकम वेतन पैकेज को नकार दिया था।
लेकिन बृहस्पतिवार को शेयरधारकों ने इस पैकेज की बहाली का फैसला कर मस्क पर अपने भरोसे को साबित कर दिया है। हालांकि शेयरधारकों की मंजूरी मिलने का यह मतलब नहीं है कि मस्क को अपना समूचा वेतन पैकेज जल्द ही मिल जाएगा। इसके लिए उन्हें डेलावेयर चांसरी अदालत और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में महीनों लंबी कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ सकता है।
मस्क ने इस साल टेस्ला के साथ अपने भविष्य को लेकर कुछ संदेह जताए थे। हालांकि टेक्सास में बृहस्पतिवार को कंपनी की वार्षिक बैठक में मस्क ने शेयरधारकों को भरोसा दिया कि वह कंपनी में बने रहेंगे। टेस्ला ने बृहस्पतिवार रात को एक बयान में कहा कि शेयरधारकों ने मस्क के वेतन पैकेज को मंजूरी दे दी है।
इस पैकेज को छह साल पहले भी कंपनी के निदेशक मंडल और शेयरधारकों ने मंजूरी दी थी। टेस्ला ने अप्रैल में शेयर बाजार को एक नियामकीय सूचना में इस पैकेज का आकार 44.9 अरब डॉलर बताया था। पहले यह 56 अरब डॉलर था लेकिन इस साल टेस्ला के शेयरों में करीब 25 प्रतिशत की गिरावट आने से इसका मूल्य घट गया है।