facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

PM Modi से मिलने के लिए उत्सुक, टेस्ला सीईओ Elon Musk ने सोशल मीडिया पर लिखा

भारत यात्रा के दौरान Elon Musk देश में अपना नया प्लांट लगाने के लिए निवेश की योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।

Last Updated- April 11, 2024 | 9:15 AM IST
Elon Musk and PM Modi
Tesla CEO Elon Musk and PM Modi last met in New York in June (File Photo)

टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) इस महीने भारत आने वाले हैं। इस बात की पुष्टी मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर की।

पीएम मोदी से मिलेंगे Elon Musk

टेस्ला सीईओ ने X post में जानकारी दी कि वह भारत में पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं। इसके अलावा, मस्क भारत में अपना नया प्लांट लगाने के लिए निवेश की योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।

कब आएंगे भारत?

दो अ​धिकारियों ने नाम नहीं छापे जाने के अनुरोध के साथ बताया कि मस्क 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने की योजनाओं के बारे में अलग से घोषणा करेंगे।

एक सूत्र ने बताया कि टेस्ला के सीईओ की यात्रा में उनके साथ अन्य अ​धिकारी भी शामिल होंगे।

खबरों के अनुसार, मस्क भारत 22 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक भारत में यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों के गढ़ होसुर में डिजिटल प्रचार का जोर; कोई चुनावी हलचल नहीं मगर इंफ्रास्ट्रक्चर लाजवाब

बता दें कि मस्क की कंपनी भारत में टेस्ला कारों के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए जगह तलाश रही है। खबरों के मुताबिक, टेस्ला भारत में अपना मैन्युफैंक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए किसी लोकल पार्टनर की तलाश कर रहा है।

रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर को लेकर बातचीत कर सकता है। यानी कि भारत में टेस्ला की एंट्री में रिलायंस की भी भूमिका हो सकती है।

पीएम मोदी से पहले भी मिले थे मस्क

मस्क और मोदी के बीच मुलाकात जून 2023 में न्यूयार्क में हुई थी। तब टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क घटाए जाने पर जोर दिया था। भारत ने पिछले महीने कुछ मॉडलों पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किए जाने के लिए एक नई ईवी नीति की पेशकश की।

First Published - April 11, 2024 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट