facebookmetapixel
Share Market: निफ्टी-सेंसेक्स में गिरावट से बाजार की चाल सुस्त, निवेशकों की नजर अगली चाल परसरकारी नौकरी करने वाले दें ध्यान! PFRDA ने UPS को लेकर दिया नया अपडेट, जल्द कर लें यह जरूरी कामइस बार हो सकती है गन्ने की रिकॉर्ड उपज, 25-26 सीजन में चीनी उत्पादन 35 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीदचाबहार बंदरगाह पर अमेरिकी सख्ती को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा: हम अभी प्रभावों का आकलन कर रहेIPO का धमाका: अगले हफ्ते लॉन्च होंगे 9 बड़े आईपीओ, निवेशकों को मिलेगा सुनहरा मौकाSEBI ने अदाणी ग्रुप को RPT केस से दी राहत, लेकिन अभी भी दो गंभीर आरोपों की जांच जारीPension Rule Change: 1 अक्‍टूबर से बदल जाएंगे NPS, UPS और अटल पेंशन योजना के ये नियम, जानें डिटेल्सJSW Energy ₹1,728 करोड़ में टिडोंग पावर प्रोजक्ट को खरीदेगी, 150 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादनMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीद से 1% चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों की दौलत ₹7.15 लाख करोड़ बढ़ीExplainer: 7 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! ‘पासबुक लाइट’ से कैसे होगा फायदा

PM Modi से मिलने के लिए उत्सुक, टेस्ला सीईओ Elon Musk ने सोशल मीडिया पर लिखा

भारत यात्रा के दौरान Elon Musk देश में अपना नया प्लांट लगाने के लिए निवेश की योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।

Last Updated- April 11, 2024 | 9:15 AM IST
Elon Musk and PM Modi
Tesla CEO Elon Musk and PM Modi last met in New York in June (File Photo)

टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) इस महीने भारत आने वाले हैं। इस बात की पुष्टी मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर की।

पीएम मोदी से मिलेंगे Elon Musk

टेस्ला सीईओ ने X post में जानकारी दी कि वह भारत में पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं। इसके अलावा, मस्क भारत में अपना नया प्लांट लगाने के लिए निवेश की योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।

कब आएंगे भारत?

दो अ​धिकारियों ने नाम नहीं छापे जाने के अनुरोध के साथ बताया कि मस्क 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने की योजनाओं के बारे में अलग से घोषणा करेंगे।

एक सूत्र ने बताया कि टेस्ला के सीईओ की यात्रा में उनके साथ अन्य अ​धिकारी भी शामिल होंगे।

खबरों के अनुसार, मस्क भारत 22 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक भारत में यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों के गढ़ होसुर में डिजिटल प्रचार का जोर; कोई चुनावी हलचल नहीं मगर इंफ्रास्ट्रक्चर लाजवाब

बता दें कि मस्क की कंपनी भारत में टेस्ला कारों के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए जगह तलाश रही है। खबरों के मुताबिक, टेस्ला भारत में अपना मैन्युफैंक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए किसी लोकल पार्टनर की तलाश कर रहा है।

रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर को लेकर बातचीत कर सकता है। यानी कि भारत में टेस्ला की एंट्री में रिलायंस की भी भूमिका हो सकती है।

पीएम मोदी से पहले भी मिले थे मस्क

मस्क और मोदी के बीच मुलाकात जून 2023 में न्यूयार्क में हुई थी। तब टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क घटाए जाने पर जोर दिया था। भारत ने पिछले महीने कुछ मॉडलों पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किए जाने के लिए एक नई ईवी नीति की पेशकश की।

First Published - April 11, 2024 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट