facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

PM Modi से मिलने के लिए उत्सुक, टेस्ला सीईओ Elon Musk ने सोशल मीडिया पर लिखा

भारत यात्रा के दौरान Elon Musk देश में अपना नया प्लांट लगाने के लिए निवेश की योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।

Last Updated- April 11, 2024 | 9:15 AM IST
Elon Musk and PM Modi
Tesla CEO Elon Musk and PM Modi last met in New York in June (File Photo)

टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) इस महीने भारत आने वाले हैं। इस बात की पुष्टी मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर की।

पीएम मोदी से मिलेंगे Elon Musk

टेस्ला सीईओ ने X post में जानकारी दी कि वह भारत में पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं। इसके अलावा, मस्क भारत में अपना नया प्लांट लगाने के लिए निवेश की योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।

कब आएंगे भारत?

दो अ​धिकारियों ने नाम नहीं छापे जाने के अनुरोध के साथ बताया कि मस्क 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने की योजनाओं के बारे में अलग से घोषणा करेंगे।

एक सूत्र ने बताया कि टेस्ला के सीईओ की यात्रा में उनके साथ अन्य अ​धिकारी भी शामिल होंगे।

खबरों के अनुसार, मस्क भारत 22 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक भारत में यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों के गढ़ होसुर में डिजिटल प्रचार का जोर; कोई चुनावी हलचल नहीं मगर इंफ्रास्ट्रक्चर लाजवाब

बता दें कि मस्क की कंपनी भारत में टेस्ला कारों के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए जगह तलाश रही है। खबरों के मुताबिक, टेस्ला भारत में अपना मैन्युफैंक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए किसी लोकल पार्टनर की तलाश कर रहा है।

रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर को लेकर बातचीत कर सकता है। यानी कि भारत में टेस्ला की एंट्री में रिलायंस की भी भूमिका हो सकती है।

पीएम मोदी से पहले भी मिले थे मस्क

मस्क और मोदी के बीच मुलाकात जून 2023 में न्यूयार्क में हुई थी। तब टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क घटाए जाने पर जोर दिया था। भारत ने पिछले महीने कुछ मॉडलों पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किए जाने के लिए एक नई ईवी नीति की पेशकश की।

First Published - April 11, 2024 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट