टेस्ला प्रमुख इलॉन मस्क इस महीने भारत यात्रा पर आएंगे। इस घटनाक्रम से अवगत दो अधिकारियों ने बताया कि टेस्ला प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उनके द्वारा देश में एक नया संयंत्र लगाने के लिए निवेश की योजनाओं की घोषणा किए जाने की संभावना है।
दो अधिकारियों ने नाम नहीं छापे जाने के अनुरोध के साथ कहा कि मस्क 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में नई दिल्ली में मोदी से मिलेंगे और अपनी भारत की योजनाओं के बारे में अलग से घोषणा करेंगे।
एक सूत्र ने बताया कि टेस्ला के सीईओ की यात्रा में उनके साथ अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय और टेस्ला ने इस संबंध में पूछे गए सवालों पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मस्क की भारतीय यात्रा के एजेंडे में अभी भी बदलाव किए जा सकते हैं।
मस्क और मोदी के बीच पिछली बार मुलाकात जून में न्यूयार्क में हुई थी। तब टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क घटाए जाने पर जोर दिया था। भारत ने पिछले महीने कुछ मॉडलों पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किए जाने के लिए एक नई ईवी नीति की पेशकश की।
रॉयटर्स ने शुरू में खबर दी थी कि टेस्ला के अधिकारियों द्वारा निर्माण संयंत्र के लिए जगह तलाशने के संबंध में इस महीने भारत यात्रा किए जाने की संभावना है। इस संयंत्र के लिए करीब 2 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी।
सूत्रों का कहना है कि टेस्ला ने इस साल के अंत में भारत को निर्यात करने के लिए अपने जर्मन संयंत्र से राइट-हैंड ड्राइव कारों का उत्पादन भी शुरू किया है।