facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Elon Musk इस महीने भारत यात्रा पर आएंगे, करेंगे PM मोदी से मुलाकात

Elon Musk India Visit: Elon Musk 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में नई दिल्ली में मोदी से मिलेंगे और अपनी भारत की योजनाओं के बारे में अलग से घोषणा करेंगे।

Last Updated- April 10, 2024 | 11:34 PM IST
Musk loses bid to dismiss ex-Twitter CEO Parag Agrawal's severance lawsuit Elon Musk को लगा बड़ा झटका, Twitter के पूर्व सीईओ Parag Agrawal का मुकदमा आगे बढ़ेगा

टेस्ला प्रमुख इलॉन मस्क इस महीने भारत यात्रा पर आएंगे। इस घटनाक्रम से अवगत दो अ​धिकारियों ने बताया कि टेस्ला प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उनके द्वारा देश में एक नया संयंत्र लगाने के लिए निवेश की योजनाओं की घोषणा किए जाने की संभावना है।

दो अ​धिकारियों ने नाम नहीं छापे जाने के अनुरोध के साथ कहा कि मस्क 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में नई दिल्ली में मोदी से मिलेंगे और अपनी भारत की योजनाओं के बारे में अलग से घोषणा करेंगे।

एक सूत्र ने बताया कि टेस्ला के सीईओ की यात्रा में उनके साथ अन्य अ​धिकारी भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय और टेस्ला ने इस संबंध में पूछे गए सवालों पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मस्क की भारतीय यात्रा के एजेंडे में अभी भी बदलाव किए जा सकते हैं।

मस्क और मोदी के बीच पिछली बार मुलाकात जून में न्यूयार्क में हुई थी। तब टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क घटाए जाने पर जोर दिया था। भारत ने पिछले महीने कुछ मॉडलों पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किए जाने के लिए एक नई ईवी नीति की पेशकश की।

रॉयटर्स ने शुरू में खबर दी ​थी कि टेस्ला के अ​धिकारियों द्वारा निर्माण संयंत्र के ​लिए जगह तलाशने के संबंध में इस महीने भारत यात्रा किए जाने की संभावना है। इस संयंत्र के लिए करीब 2 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी।

सूत्रों का कहना है कि टेस्ला ने इस साल के अंत में भारत को निर्यात करने के लिए अपने जर्मन संयंत्र से राइट-हैंड ड्राइव कारों का उत्पादन भी शुरू किया है।

First Published - April 10, 2024 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट