बांग्लादेश तथा भारत को ढाका और कोलकाता के बीच 14 अप्रैल से सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है। 14 अप्रैल को ही बंगाली नववर्ष की शुरूआत होती है।
भारतीय उच्चायुक्त पिनाक रंजन चक्रवर्ती ने अंतरिम कैबिनेट के संचार सलाहकार सेवानिवृत मेजर जनरल गुलाम कादिर से मुलाकात के बाद बताय कि ढाका-कोलकाता यात्री ट्रेन सेवा को पहले फाल्गुन से शुरू करने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि बांलादेशी रेल मंत्री पहले ही संसद में तारीख की घोषणा कर चुके हैं। चक्रवर्ती ने उम्मीद जताई कि कुछ ढांचागत कामकाज को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और इस ट्रेन सेवा की शुरुआत की जाएगी। यह सेवा सप्ताह में एक बार होगी।