अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की मतगणना में वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप और पूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेडिट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के बीच कड़ा मुकाबला जारी है। ऐसे में अब अगले कुछ घंटों या दिनों में कुछेक राज्य ही नतीजा तय करेंगे। बाइडन 225 इलेक्टोरल कॉलेज सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं जबकि ट्रंप को 213 सीटों पर जीत हासिल हुई है। विजेता को कुल 538 में से कम से कम 279 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी।
ट्रंप ने जीत का झूठा दावा किया और चुनावी धोखाधड़ी का निराधार आरोप लगाया। ट्रंप और बाइडन दोनों के पास व्हाइट हाउस में पहुंचने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने की गुंजाइश है। राज्यों में मेल से प्राप्त मतों की गिनती जारी है, जिनमें कोरोनावायरस महामारी के कारण इजाफा हुआ है।
बाइडन ने कहा कि उन्हें मतों की गिनती के बाद जीत हासिल होने का पूरा भरोसा है। इसके कुछ समय बाद ट्रंप ने बुधवार सुबह व्हाइट हाउस में पहुंचकर जीत की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि उनके वकील उनका मामला अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय में लेकर जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे क्या दावा करेंगे।
उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का कोई हवाला दिए बिना कहा, ‘अचानक सब कुछ रुक गया। यह अमेरिकी जनता के साथ धोखाधड़ी है। यह देश के शर्म की बात है। हम यह चुनाव जीत रहे थे। सच कहूं तो हम यह चुनाव जीत चुके थे।’
अमेरिका में चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार रात समाप्त हो गए, लेकिन बहुत से राज्य मतों की गिनती में कई दिन ले लेते हैं। कोरोनावायरस महामारी के कारण बहुत से लोगों ने मेल से मत दिए हैं, जिससे उनकी गिनती में सामान्य से ज्यादा समय लग सकता है।
ट्रंप को 2016 में अप्रत्याशित रूप से व्हाइट हाउस में भेजने वाले तीन ‘ब्लू वॉल’ राज्य मिशिगन, पेंसिलवेनिया और विस्कोसिन में मुकाबला कड़ा है। बाइडन को नेवादा में थोड़ी बढ़त है, जहां अधिकारियों ने कहा कि वे गुरुवार तक मतगणना दोबारा शुरू नहीं करेंगे। दो दक्षिणी राज्यों- जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप आगे चल रहे हैं। इनमें से किसी एक में बाइडन की जीते से ट्रंप की जीत के आसार काफी कम हो जाएंगे।
फॉक्स न्यूज के अनुसार बाइडन 238 और ट्रंप 213 पर जीत दर्ज कर चुके हैं। वहीं सीएनएन के अनुसार बाइडन को 220 और ट्रंप को 213 इलेक्टोरल कॉलेज सीट पर जीत मिली है। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार बाइडन को 223 और ट्रंप को 212 पर जीत हासिल हुई है। व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज सीट पर जीत दर्ज करनी होगी।
पेनसिल्वेनिया अधिकारियों ने बुधवार तड़के उनके नतीजों के स्पष्ट होने में अभी एक और दिन लगने की बात कही थी। पेनिसिल्वेनिया में महत्वपूर्ण 20 इलेक्टोरल कॉलेज सीट हैं। कई प्रमुख मीडिया संगठनों ने अभी तक मिशिगन, विस्कॉन्सिन, नोर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और नवेडा जैसे प्रमुख बैटलग्राउंड राज्यों पर अपने अनुमान घोषित नहीं किए हैं। बैटलग्राउंड उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता। वहीं बाइडन ने न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में जीत दर्ज कर ली है। न्यूयॉर्क में बाइडन को 22 लाख और ट्रंप को 12 लाख मत मिले। न्यूयॉर्क टाइम्स की के अनुसार पूर्व उप राष्ट्रपति ने कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैसाचुसेट्स, न्यू मैक्सिको, वरमोंट और वर्जीनिया में जीत दर्ज कर ली है। जबकि राष्ट्रपति ट्रंप अलबामा, अर्कांसस, केंटकी, लुइसियाना, मिसिसिपी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, साउथ डकोटा, टेनेसी, वेस्ट वर्जीनिया, व्योमिंग, इंडियाना और साउथ कैरोलाइना में आगे चल रहे हैं।
भारतीय मूल के सांसद दोबारा निर्वाचित हुए
अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े भारतीय मूल के चारों प्रत्याशियों – डॉ.एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति- ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर जीत दर्ज की है। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय-अमेरिकी समुदाय पहली बार एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है और डेमोक्रेटिक तथा रिपब्लिकन, दोनों पार्टियों ने समुदाय के 18 लाख मतदाताओं को लुभाने के लिए कई कदम उठाए।
