facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जाने वाला क्रैश हेलीकॉप्टर मिला, रेस्क्यू टीम ने कहा- जीवन का कोई संकेत नहीं

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आज एक हेलीकॉप्टर मिला जो ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi), विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों को ले जा रहा था।

Last Updated- May 20, 2024 | 10:35 AM IST
Ebrahim Raisi Death

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iranian President Ebrahim Raisi) को ले जाने वाला क्रैश्ड हेलीकॉप्टर का मलबा आज यानी 20 मई को रेस्क्यू टीम को मिल गया है। तेजी से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आज एक हेलीकॉप्टर मिला जो ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों को ले जा रहा था मगर टीम ने कहा हैकि जिस जगह पर ये विमान मिला है वहां ‘जीवन का कोई संकेत नहीं दिखाई देता है’। यह जानकारी असोसिएट प्रेस (AP) ने दी।

सरकारी मीडिया ने कहा कि ईरानी आपातकालीन दल ने पहले दुर्घटनास्थल का पता लगाया और मलबा देखने की सूचना दी। यह स्थान उत्तर पश्चिमी ईरान में ताविल गांव के पास है। सरकारी टीवी पर दिखाए गए एक बयान के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ( Iran’s Supreme Leader, Ayatollah Ali Khamenei) ने लोगों से रईसी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया और कहा कि घटना के परिणामस्वरूप “देश के मामलों में कोई व्यवधान नहीं होगा”।

Also Read: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री का निधन, मिला क्रैश्ड हेलीकॉप्टर का मलबा

कहां देखा गया क्रैश हेलीकॉप्टर का मलबा

ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख पीर होसैन कोलिवांड (Pir Hossein Kolivand) ने देश की सरकारी मीडिया को बताया कि जैसे ही सोमवार को सूरज निकला, वैसे ही बचावकर्मियों ने हेलीकॉप्टर को लगभग 2 किलोमीटर की दूरी से देखा। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में विस्तार से चर्चा नहीं की। बता दें कि यह विमान 19 मई को ईरान के उत्तर-पश्चिमी पर्वतीय इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अजरबैजान में यात्रा कर रहे थे ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री भी थे साथ

रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। विमान दुर्घटना ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित शहर जोल्फा के पास हुई। बाद में, सरकारी टीवी ने इसे उजी (Uzi) गांव के निकट पूर्व में दिखाया, लेकिन डिटेस्स के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई थी।

हालांकि ईरान ने यह साफ बताया था कि इब्राहिम रईसी देश के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन (Hossein Amirabdollahian), ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी के साथ जा रहे थे।

First Published - May 20, 2024 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट