facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेटPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाBihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Health Update: ‘पापा ठीक हैं!’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल अफवाहों पर Esha Deol ने शेयर किया इंस्टा पोस्टभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्तेटाटा मोटर्स CV के शेयर 12 नवंबर को होंगे लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक गिरा; निफ्टी 25550 के नीचेDelhi Red Fort Blast: देशभर में हाई अलर्ट! यूपी-महाराष्ट्र-गुजरात में बढ़ी सुरक्षा, शाह बोले- हर एंगल से जांच जारी; UAPA के तहत मामला दर्ज

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री का निधन, मिला क्रैश्ड हेलीकॉप्टर का मलबा

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और देश के विदेश मंत्री अमीराब्दुल्लाहियन (Hossein Amirabdollahian) का आज यानी 20 मई को 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

Last Updated- May 20, 2024 | 11:04 AM IST
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री को ले जाने वाला क्रैश्ड हेलीकॉप्टर मिला, रेस्क्यू टीम ने कहा- जीवन का कोई संकेत नहीं 'No sign of life' at crash site of helicopter carrying Iran's president,

Iran’s President Ebrahim Raisi dies: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) और देश के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन (Hossein Amirabdollahian) का आज यानी 20 मई को निधन हो गया है। हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिल गए हैं। बता दें कि दोनों नेता ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे और उस दौरान काफी घने कोहरे की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

आज सुबह ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही टीम ने बताया था कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जाने वाला क्रैश्ड हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है मगर वहां ‘जीवन का कोई संकेत नहीं दिखाई देता है’। सरकारी मीडिया ने कहा कि ईरानी आपातकालीन दल ने पहले दुर्घटनास्थल का पता लगाया और  यह स्थान उत्तर पश्चिमी ईरान में ताविल गांव के पास है।

63 वर्ष की उम्र में कैसे हुआ इब्राहिम रईसी का निधन

बता दें कि कल यानी 19 मई को राष्ट्रपति रईसी देश के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन (Hossein Amirabdollahian), पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी के साथ पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। वे तीन हेलीकॉप्टरों के एक दल में अजरबैजान की सीमा पर एक कार्यक्रम से लौट रहे थे जब उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान कोहरा काफी घना था।  क्रैश की सूचना मिलने के बाद से ही रेस्क्यू टीम जोरों-शोरों से सर्च ऑपरेशन चलाने लगी लेकिन घरे कोहरे की वजह से ही बचाव टीमों के लिए हालात मुश्किल हो गए थे। मगर आज सुबह बचावकर्मियों को हेलीकॉप्टर का मलबा मिला और इसके कुछ ही देर बाद अब खबर आ गई कि 63 वर्ष की उम्र में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री का निधन हो गया है।

इजराइल से चल रहे विवाद

रईसी का निधन ऐसे समय हुआ है जब इजराइल के साथ देश का विवाद चल रहा है। ईरान ने पिछले महीने अप्रैल में इजराइल पर एक करीब 300 ड्रोन और 100 के करीब मिसाइलों से हमला किया था। ईरान को आशंका थी कि इजरायल ने उनके दूतावास पर हमला किया है। बता दें कि ईरान समर्थित हमास के साथ इजराइल का युद्ध भी अब सातवें महीने में पहुंच चुका है।

2021 में राष्ट्रपति बने थे रईसी

बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अपनी 60 साल की उम्र के दौरान एक कट्टर मौलवी थे। उन्होंने 2021 में राष्ट्रपति चुनाव जीता था और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) के उत्तराधिकारी के रूप में पसंदीदा के रूप में देखा गया था। 1988 में खूनी ईरान-इराक युद्ध के अंत में हजारों राजनीतिक कैदियों की सामूहिक फांसी में शामिल होने के कारण रईसी पर अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।

और गंभीर स्थिति में बदल सकती है ईरान की तस्वीर

इसके अलावा ईरान का यूरेनियम संवर्धन भी हथियार बनाने के लिए आवश्यक स्तर के करीब पहुंच गया है। इसकी वजह से देश और पश्चिमी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। तेहरान ने यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को बम ले जाने वाले ड्रोन की आपूर्ति भी की और पूरे क्षेत्र में सशस्त्र मिलीशिया समूहों को भी भेजा।

ईरान को खराब अर्थव्यवस्था और महिला अधिकारियों को लेकर उसके शिया धर्मतंत्र के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा है जिससे मद्देनजर इस हादसे के परिणाम तेहरान और देश के भविष्य के लिए कहीं अधिक गंभीर हो सकते हैं।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - May 20, 2024 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट