facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

China’s urea export: चीन के यूरिया निर्यात पर रोक से भारत पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर मगर ग्लोबल मार्केट में बढ़ेंगी कीमतें

वैश्विक स्तर पर सालाना करीब 5.5 करोड़ टन यूरिया का व्यापार होता है। इसमें चीन की हिस्सेदारी करीब 7 से 8 फीसदी यानी 40 से 60 लाख टन प्रति वर्ष है

Last Updated- September 07, 2023 | 9:25 PM IST
availability of fertilizers at affordable prices despite recent geo-political situations due to Russia - Ukraine war

चीन ने घरेलू बाजार में यूरिया की किल्लत की चिंता के बीच कुछ उर्वरक उत्पादकों को यूरिया निर्यात रोकने का निर्देश दिया है जिससे भारत में इसकी आपूर्ति पर सीमित असर पड़ सकता है। व्यापार और उद्योग से जुड़े भागीदारों का कहना है कि इससे वैश्विक बाजार में यूरिया की कीमतें और बढ़ सकती हैं और खरीदारी पहले की तुलना में महंगी हो जाएगी।

चीन के इस निर्णय का भारत पर सीमित प्रभाव पड़ने की एक बड़ी वजह यह है कि वित्त वर्ष 2024 में देश में यूरिया का आयात वित्त वर्ष 2023 की तुलना में कम से कम 20 से 30 लाख टन कम रह सकता है क्योंकि नैनो यूरिया का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही नए प्लांट शुरू होने से घरेलू उत्पादन में भी इजाफा होगा।

वित्त वर्ष 2023 में भारत ने करीब 80 लाख टन यूरिया का आयात किया था। कारोबारियों का कहना है कि इनमें से करीब 15 से 17 फीसदी यूरिया चीन से मंगाया गया था जबकि बाकी की आपूर्ति अन्य देशों से की गई थी। वित्त वर्ष 2023 को अगर बेंचमार्क माना जाए तो वित्त वर्ष 2024 में देश में कुल करीब 50 लाख टन यूरिया का आयात किया जाएगा और इसमें चीन का हिस्सा करीब 8 से 10 लाख टन होना चाहिए। बाजार के सूत्रों ने कहा कि अप्रैल 2023 से अभी तक चीन से 2 से 3 लाख टन यूरिया देश में आ चुका है और बाकी की आपूर्ति की प्रक्रिया चल रही है।

उद्योग के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘ऐसे में चीन के निर्यात निलंबित करने के निर्णय से ज्यादा समस्या नहीं होनी चाहिए।’

व्यापार सूत्रों ने कहा कि ब्राजील और अर्जेंटीना से जबरदस्‍त मांग और कम आपूर्ति के कारण जुलाई-अगस्त के दौरान भारत में यूरिया की औसत कीमत करीब 30 फीसदी बढ़कर 282 से 368 डॉलर प्रति टन हो गई थी। उन्‍होंने कहा कि आपूर्ति में किसी भी बाधा से कीमतें बढ़ सकती हैं क्योंकि चीन वैश्विक बाजार का एक प्रमुख प्रतिभागी है।

वैश्विक स्तर पर सालाना करीब 5.5 करोड़ टन यूरिया का व्यापार होता है। इसमें चीन की हिस्सेदारी करीब 7 से 8 फीसदी यानी 40 से 60 लाख टन प्रति वर्ष है। अगर हम इसे कारोबार से बाहर कर देते हैं तो बाजार में किल्‍लत के कारण कीमतें अवश्‍य बढ़ सकती हैं।

इक्रा (ICRA) के उपाध्‍यक्ष अंकित जैन ने बिज़नेस स्‍टैंडर्ड से कहा, ‘अगर चीन यूरिया का निर्यात रोक देता है तो निश्चित तौर पर उसका असर वैश्विक व्यापार पर दिखेगा क्योंकि चीन एक बड़ा निर्यातक है। ऐसे में कीमतें कीमतें बढ़ सकती हैं। हालांकि, नए यूरिया संयंत्रों के चालू होने के कारण इस साल भारत का कुल यूरिया आयात पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले कम रहने की उम्मीद है। इस प्रकार, यूरिया के दाम और वैश्विक व्यापार की मात्रा के लिहाज से वैश्विक परिदृश्य इन दो कारकों पर ही निर्भर करेगा।’

ब्लूमबर्ग न्यूज ने आज अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर दी कि घरेलू कीमतों में उछाल के बाद चीन ने कुछ उर्वरक उत्पादकों को यूरिया निर्यात बंद करने के लिए कहा है।

ब्लूमबर्ग ने इस मामले से अवगत लोगों के हवाले से कहा है कि चीन की कुछ उर्वरक कंपनियों ने सरकारी आदेश मिलने के बाद इस महीने की शुरुआत से ही नए निर्यात सौदों पर हस्ताक्षर करने बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध फिलहाल केवल यूरिया पर लगाया गया है।

झेंग्झाउ कमोडिटी एक्सचेंज पर वायदा कारोबार में यूरिया का भाव मध्‍य जून से जुलाई के अंत तक सात सप्ताह की अवधि में करीब 50 फीसदी बढ़ गया था लेकिन उसके बाद लगातार उतार-चढ़ाव दिख रहा है।

First Published - September 7, 2023 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट