facebookmetapixel
AU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावा

चीन अमेरिका और यूरोप के साथ फिर शुरू करेगा ‘पांडा डिप्लोमेसी’, जानें क्या है इसका मतलब?

चीन समय-समय पर कुछ देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए राजनयिक तोहफे के तौर पर पांडा गिफ्ट करता रहा है। अब पांडा डिप्लोमेसी के तहत ही चीन सभी देशों को पांडा दे रहा है।

Last Updated- February 22, 2024 | 2:04 PM IST
panda

Panda Diplomacy: अमेरिका में चीनी दूतावास के आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर एक बयान के अनुसार, चीन की वन्यजीव एजेंसी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो चिड़ियाघर और स्पेन में मैड्रिड चिड़ियाघर के साथ “पांडा संरक्षण पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग के एक नए दौर (a new round of international cooperation on panda conservation)” पर एक समझौते पर पहुंची।

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, चीन ने कहा कि वह अमेरिका और अन्य देशों के साथ अपने “पांडा डिप्लोमेसी” को रिन्यू करेगा। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि पांडा की पहली जोड़ी – एक नर और एक मादा – गर्मियों के अंत तक सैन डिएगो पहुंच सकती है। दूतावास के अनुसार, चीन वाशिंगटन, डी.सी. के राष्ट्रीय चिड़ियाघर और ऑस्ट्रिया के शॉनब्रुन चिड़ियाघर के साथ अपने सहयोग को रिन्यू करने पर भी चर्चा कर रहा है।

अपनी दशकों पुरानी पांडा कूटनीति को बहाल करना पश्चिम, विशेषकर अमेरिका के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के चीन का एक नया प्रयास है।

शी ने उस समय घोषणा की थी कि चीन “पांडा संरक्षण पर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपना सहयोग जारी रखने के लिए तैयार है, और कैलिफ़ोर्नियावासियों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेगा ताकि हमारे लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध मजबूत हो सकें।”

ये पढ़े: भारत-चीन ने पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर सैन्य वार्ता की; किसी समाधान का संकेत नहीं

क्या है पांडा डिप्लोमेसी

पांडा कूटनीति ( Panda diplomacy ) के तहत ही चीन दूसरे देशों को पांडा भेजता है। चीन ने 1941 से 1984 तक दूसरे देशों को पांडा गिफ्ट किए। लेकिन साल 1984 में नीति में बदलाव किया गया, जिसके तहत चीन से दूसरे देशों में आने वाला पांडा पर टैक्स लगाना शुरू कर दिया।

क्या अमेरिका के पास भी नहीं है पांडा

अमेरिका के चिड़ियाघरों में पांडा देखने को तो मिलते हैं, लेकिन अमेरिका की प्रॉपर्टी का हिस्सा नहीं है। अमेरिका के जू में दिखने वाले सभी पांडा दूसरे देशों की ही तरह चीन की प्रॉपर्टी हैं।

चीन समय-समय पर कुछ देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए राजनयिक तोहफे के तौर पर पांडा गिफ्ट करता रहा है। अब पांडा डिप्लोमेसी के तहत ही चीन सभी देशों को पांडा दे रहा है।

अमेरिका के स्मिथसोनियन नेशनल चिड़ियाघर ( Smithsonian National Zoo) चिड़ियाघर अटलांटा (Zoo Atlanta) सैन डिएगो चिड़ियाघर (San Diego Zoo) में पाए जाने वाले सभी पांडाओं पर मालिकाना हक चीन का ही है।

First Published - February 22, 2024 | 2:04 PM IST

संबंधित पोस्ट