facebookmetapixel
दिसंबर 2026 तक 1,07,000 पहुंच सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली का बुल-केस अनुमान; लेकिन ये हैं बड़े खतरे₹2 लाख करोड़ आ सकते हैं भारत में! ब्लूमबर्ग जल्द कर सकता है बड़ा ऐलानDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल, AQI 600 पार; GRAP स्टेज 4 से कड़े नियम लागूअगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाईEmmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट₹20 लाख की कारें धड़ाधड़ बिक रही हैं… भारतीय कर रहे धुआंधार खरीदारी, क्या है वजह?PhysicsWallah Share: ₹145 पर लिस्टिंग के बाद 12% उछला, प्रॉफिट बुक करना सही रहेगा या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?JioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्स

चीन अमेरिका और यूरोप के साथ फिर शुरू करेगा ‘पांडा डिप्लोमेसी’, जानें क्या है इसका मतलब?

चीन समय-समय पर कुछ देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए राजनयिक तोहफे के तौर पर पांडा गिफ्ट करता रहा है। अब पांडा डिप्लोमेसी के तहत ही चीन सभी देशों को पांडा दे रहा है।

Last Updated- February 22, 2024 | 2:04 PM IST
panda

Panda Diplomacy: अमेरिका में चीनी दूतावास के आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर एक बयान के अनुसार, चीन की वन्यजीव एजेंसी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो चिड़ियाघर और स्पेन में मैड्रिड चिड़ियाघर के साथ “पांडा संरक्षण पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग के एक नए दौर (a new round of international cooperation on panda conservation)” पर एक समझौते पर पहुंची।

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार, चीन ने कहा कि वह अमेरिका और अन्य देशों के साथ अपने “पांडा डिप्लोमेसी” को रिन्यू करेगा। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि पांडा की पहली जोड़ी – एक नर और एक मादा – गर्मियों के अंत तक सैन डिएगो पहुंच सकती है। दूतावास के अनुसार, चीन वाशिंगटन, डी.सी. के राष्ट्रीय चिड़ियाघर और ऑस्ट्रिया के शॉनब्रुन चिड़ियाघर के साथ अपने सहयोग को रिन्यू करने पर भी चर्चा कर रहा है।

अपनी दशकों पुरानी पांडा कूटनीति को बहाल करना पश्चिम, विशेषकर अमेरिका के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के चीन का एक नया प्रयास है।

शी ने उस समय घोषणा की थी कि चीन “पांडा संरक्षण पर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपना सहयोग जारी रखने के लिए तैयार है, और कैलिफ़ोर्नियावासियों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेगा ताकि हमारे लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध मजबूत हो सकें।”

ये पढ़े: भारत-चीन ने पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद पर सैन्य वार्ता की; किसी समाधान का संकेत नहीं

क्या है पांडा डिप्लोमेसी

पांडा कूटनीति ( Panda diplomacy ) के तहत ही चीन दूसरे देशों को पांडा भेजता है। चीन ने 1941 से 1984 तक दूसरे देशों को पांडा गिफ्ट किए। लेकिन साल 1984 में नीति में बदलाव किया गया, जिसके तहत चीन से दूसरे देशों में आने वाला पांडा पर टैक्स लगाना शुरू कर दिया।

क्या अमेरिका के पास भी नहीं है पांडा

अमेरिका के चिड़ियाघरों में पांडा देखने को तो मिलते हैं, लेकिन अमेरिका की प्रॉपर्टी का हिस्सा नहीं है। अमेरिका के जू में दिखने वाले सभी पांडा दूसरे देशों की ही तरह चीन की प्रॉपर्टी हैं।

चीन समय-समय पर कुछ देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए राजनयिक तोहफे के तौर पर पांडा गिफ्ट करता रहा है। अब पांडा डिप्लोमेसी के तहत ही चीन सभी देशों को पांडा दे रहा है।

अमेरिका के स्मिथसोनियन नेशनल चिड़ियाघर ( Smithsonian National Zoo) चिड़ियाघर अटलांटा (Zoo Atlanta) सैन डिएगो चिड़ियाघर (San Diego Zoo) में पाए जाने वाले सभी पांडाओं पर मालिकाना हक चीन का ही है।

First Published - February 22, 2024 | 2:04 PM IST

संबंधित पोस्ट