facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Elon Musk के खिलाफ मुकदमा, फर्जी खबर फैलाने, न्याय प्रक्रिया बाधित करने का आरोप

मस्क ने एक बयान दिया था जिसमें कहा खा कि उनकी सोशल मीडिया कंपनी ‘एक्स’ कुछ खातों पर रोक लगाने के न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करेगी।

Last Updated- April 08, 2024 | 9:58 AM IST
Musk loses bid to dismiss ex-Twitter CEO Parag Agrawal's severance lawsuit Elon Musk को लगा बड़ा झटका, Twitter के पूर्व सीईओ Parag Agrawal का मुकदमा आगे बढ़ेगा

ब्राजीलियाई उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश ने जाने माने कारोबारी एलन मस्क को फर्जी खबरों के प्रसार के संबंध में जारी जांच के दायरे में शामिल किया और न्याय प्रक्रिया में बाधा पैदा करने के आरोप में उनके खिलाफ रविवार देर रात एक अलग जांच शुरू की।

न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी. मोरेस ने अपने फैसले में कहा कि मस्क ने शनिवार को शीर्ष अदालत की कार्रवाइयों के संबंध में एक सार्वजनिक ‘‘दुष्प्रचार अभियान’’ चलाना शुरू किया जो रविवार को भी जारी रहा।

न्यायाशीध ने यह टिप्पणी मस्क के खासकर उस बयान पर की कि उनकी सोशल मीडिया कंपनी ‘एक्स’ कुछ खातों पर रोक लगाने के न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करेगी।

डी. मोरेस ने लिखा, ‘‘ब्राजील की न्याय प्रणाली में बाधा डालने का निंदनीय आचरण, अपराध को उकसाना, अदालत के आदेशों की अवज्ञा की सार्वजनिक धमकी और भविष्य में (सोशल मीडिया) मंच से सहयोग की कमी-ये ऐसे तथ्य हैं जो ब्राजील की संप्रभुता का अनादर करते हैं।’’

ये भी पढ़ें- Israel-Gaza War: इजराइल ने दक्षिणी गाजा से कुछ सैनिकों को वापस बुलाया

निर्णय के अनुसार, कथित तौर पर उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक फर्जी खबरें फैलाने वाले एवं डिजिटल मिलिशिया के रूप में जाने जाने वाले लोगों के एक नेटवर्क के खिलाफ जांच के तहत ‘एक्स’ को जानबूझकर आपराधिक उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के आरोप में मस्क के खिलाफ जांच की जाएगी।

First Published - April 8, 2024 | 9:58 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट