facebookmetapixel
चीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्सRevised ITR की डेडलाइन निकल गई: AY 2025-26 में अब भी इन तरीकों से मिल सकता है रिफंडएक्सिस सिक्युरिटीज ने चुने 3 टे​क्निकल पिक, 3-4 हफ्ते में दिख सकता है 14% तक अपसाइडNFO Alert: Kotak MF का नया Dividend Yield Fund लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?2020 Delhi riots case: उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत से इंकारब्रोकरेज ने इन 2 IT Stocks को किया डाउनग्रेड, कहा – आईटी सेक्टर में पोजिशन घटाने का वक्त

Trump को कनाडा का तगड़ा जवाब, अमेरिकी सामानों पर लगाया 25% टैरिफ; क्या मेक्सिको और चीन भी लेंगे एक्शन?

अमेरिका चीन से आयातित सामानों पर टैक्स को दोगुना कर देगा। फरवरी में घोषित 10% टैक्स को अब बढ़ाकर 20% किया जाएगा।

Last Updated- March 04, 2025 | 9:14 AM IST
Donald Trump and Justin Trudeau

Donald Trump’s tariff war: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा मेक्सिको (Mexico) और कनाडा (Canada) से आयातित सामानों पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला आज यानी मंगलवार, 4 मार्च से लागू होगा। इसके जवाब में, कनाडा और मेक्सिको ने भी जवाबी कदम उठाने की घोषणा की, जिससे ग्लोबल ट्रेड में तनाव बढ़ गया है। सोमवार (3 मार्च) को ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका चीन से आयातित सामानों पर टैक्स को दोगुना कर देगा। फरवरी में घोषित 10% टैक्स को अब बढ़ाकर 20% किया जाएगा। इस फैसले से ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है, जिससे महंगाई (inflation) बढ़ने और आर्थिक विकास में बाधा आने की आशंका जताई जा रही है।

कनाडा ने अमेरिकी सामानों पर लगाया 25% टैरिफ

कनाडा ने जवाबी कार्रवाई के तहत अमेरिका से आयात होने वाले 155 अरब डॉलर के सामानों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैक्स 21 दिनों में लागू होगा, जिसमें पहले चरण में मंगलवार (4 मार्च) आधी रात के बाद 30 अरब डॉलर के सामानों पर टैक्स लगाया जाएगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार (3 मार्च) को कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इन टैरिफ की वजह से अमेरिकी नागरिकों को ग्रॉसरी, गैस और कारों के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी, और इससे हजारों नौकरियों पर खतरा मंडराएगा। ट्रूडो ने यह भी कहा कि टैरिफ से दोनों देशों के बीच सफल व्यापारिक संबंध बाधित होंगे और यह उसी व्यापार समझौते का उल्लंघन करेगा, जिसे ट्रंप ने अपनी पिछली कार्यकाल में तय किया था।

Also read: Donald Trump ने यूक्रेन की सभी मिलिट्री मदद पर लगाई रोक, अमेरिकी राष्ट्रपति से बहस के बाद बढ़ी Zelenskyy की मुश्किलें

मेक्सिको एकजुट है और हमारे पास एक योजना है- क्लाउडिया शीनबाम

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम (Claudia Sheinbaum) ने सोमवार (3 मार्च) को कहा कि वह ट्रंप के फैसले का इंतजार कर रही हैं। ट्रंप के बयान से पहले उन्होंने कहा, “यह फैसला अमेरिका सरकार और राष्ट्रपति पर निर्भर करता है। जो भी उनका फैसला होगा, हम अपनी रणनीति बनाएंगे। मेक्सिको एकजुट है और हमारे पास एक योजना है।”

ट्रंप की चिंताओं का जवाब देने के लिए दोनों देशों ने कदम उठाए हैं। मेक्सिको ने ड्रग तस्करी और अवैध प्रवास को रोकने के लिए 10,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को सीमा पर तैनात किया है। वहीं, कनाडा ने फेंटानाइल तस्करी से निपटने के लिए एक विशेष अधिकारी नियुक्त किया है, हालांकि कनाडा से अमेरिका में इस ड्रग की तस्करी सीमित स्तर पर होती है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - March 4, 2025 | 9:04 AM IST

संबंधित पोस्ट