facebookmetapixel
Bank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबाव

व्हाइट हाउस के करीब बाइडन

Last Updated- December 14, 2022 | 9:37 PM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद चल रही मतगणना में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। बाइडन जॉर्जिया में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं मौजूदा राष्ट्रपति डॉनल्ड टं्रप से आगे निकल गए हैं। इतना ही नहीं, पेनसिलवेनिया में शुरू में पिछडऩे के बाद बाइडन समाचार लिखे जाने तक ट्रंप से आगे निकल गए थे। पेनसिलवेनिया में 20 निर्वाचक मंडल मत हैं। इन दोनों राज्यों में अहम बढ़त हासिल कर बाइडन का अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनना लगभग तय लग रहा है।
ट्रंप के लिए जॉर्जिया प्रांत में जीत दर्ज करना जरूरी है, अन्यथा दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की उनकी संभावनाएं लगभग समाप्त हो जाएंगी। जॉर्जिया लंबे समय से रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ रहा है।
हालांकि जॉर्जिया में जीत किसकी होगी यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी क्योंकि हजारों वोटों की गिनती अभी होनी है। बाइडन 270 निर्वाचक मंडल मत हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं जो राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने के लिए जरूरी है। वह विस्कॉन्सिन और मिशिगन में पहले ही जीत दर्ज कर चुके हैं। दूसरी तरफ ट्रंप ने दावा किया है कि अगर केवल वैध मतों की ही गिनती होती तो वह कांटे की टक्कर वाले राष्ट्रपति चुनाव में आसानी से जीत गए होते।
इस बीच मतगणना रोकने की ट्रंप की मांग के बाद उनकी अपनी ही पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद पैदा हो गए हैं। चुनाव में अपनी कथित जीत घोषित करने और पेनसिलवेनिया एवं अन्य राज्यों में मतगणना रोकने के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रयासों से कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने स्वयं को अलग कर लिया है। केंटकी में मंगलवार को सीनेट का चुनाव जीत चुके ट्रंप के सहयोगी एवं सीनेट के बहुमत नेता मिच मैकॉनेल ने संवाददाताओं से कहा कि मतगणना समाप्त नहीं हुई है और चुनाव जीतने का दावा किया जा रहा है। फ्लोरिडा से रिपब्लिकन सीनेटर मार्काे रूबियो ने ट्वीट किया कि वैध मतों की गिनती में अगर समय लगता है तो यह धोखाधड़ी नहीं है। सीनेटर लिजा मुर्काेस्की ने कहा कि चुनाव परिणाम आ रहे हैं और सभी को संयम बरतना चाहिए।
दूसरी तरफ अमेरिका की अदालतों ने चुनाव में कथित गड़बड़ी के खिलाफ राष्ट्रपति ट्रंप के प्रचार अभियान की ओर से मिशिगन और जॉर्जिया में दर्ज कराए मुकदमे खारिज कर दिए हैं। ट्रंप प्रचार अभियान ने मिशिगन में अनुपस्थित मतपत्रों (जब कोई व्यक्तिगत रूप से मतदान केंद्र में नहीं जाकर किसी अन्य किसी माध्यम से मतदान करता है) की गिनती रोकने का अनुरोध किया था, वहीं जॉर्जिया में प्रचार अभियान ने आरोप लगाया कि वहां अनुचित मतों की भी गणना की जा रही है।
ट्रंप प्रचार अभियान ने पेनसिलवेनिया और नेवादा में भी वाद दायर किए हैं और विस्कोन्सिन में मतों की गणना दोबारा कराने की मांग की है। कई मीडिया संस्थान राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडन को मिशिगन राज्य से विजयी घोषित कर चुके हैं।
इससे पहले अमेरिका चुनाव के नतीजों में आने में लग रहे समय पर राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि लोकतंत्र कई बार उलझावपूर्ण हो जाता है और धैर्य रखने की जरूरत होती है। दूसरी तरफ  टं्रप ने कहा है कि अगर अगर केवल वैध मतों की गिनती होती तो आसानी से जीत गया होते।

First Published - November 7, 2020 | 12:31 AM IST

संबंधित पोस्ट