facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Korea से आई बुरी खबर, economy विकास दर रहेगी बस 1.6%, KOSPI पर रखे नजर

Korean Development Institute (KDI) के कोरियाई इकानॉमी आउटलुक, 2025 में कोरियाई अर्थव्यवस्था की विकास दर 2025 में 1.6% रहने का अनुमान, लगाया है, जो 2024 के 2.0% से कम है।

Last Updated- February 11, 2025 | 5:14 PM IST
Korean Economy

दक्षिण कोरिया के शीर्ष आर्थिक शोध संस्थान ने चार महीने में दूसरी बार मंगलवार को देश की अर्थव्यवस्था के लिए अपने वृद्धि पूर्वानुमान में कटौती की। संस्थान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क संबंधी कदमों के प्रभाव के बारे में चिंता भी जाहिर की है। Korea Development Institute (KDI) ने अपने नवीतनम अनुमान में कहा कि 2025 में दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। यह नवंबर में घोषित उसके पिछले अनुमान से 0.4 प्रतिशत कम है।

क्या कह रही है रिपोर्ट-

कोरियाई अर्थव्यवस्था में धीमी वृद्धि के संकेत दिख रहे हैं, क्योंकि घरेलू मांग की रिकवरी में देरी हो रही है और पहले की मजबूत निर्यात वृद्धि में गिरावट दर्ज हो रही है। घरेलू मांग कमजोर बनी हुई है, क्योंकि उच्च ब्याज दरों के चलते आर्थिक गतिविधियों पर दबाव है और राजनीतिक अस्थिरता के कारण उपभोक्ता भावना बिगड़ रही है। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अनुकूल गति के बावजूद, अन्य उद्योगों में कमजोरी के चलते समग्र निर्यात वृद्धि धीमी हो रही है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था इस वर्ष मध्यम गति से बढ़ने की उम्मीद है, हालांकि नकारात्मक जोखिम बढ़ रहे हैं, जैसा कि अमेरिका की व्यापार नीतियों के प्रति बढ़ती अनिश्चितता से स्पष्ट है। राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव के बाद, संरक्षणवाद के मजबूत होने के कारण व्यापार की स्थिति और खराब होने की उम्मीद है, जबकि व्यापार नीति में अनिश्चितता बढ़ रही है।

आपूर्ति चिंताओं के चलते कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं, और अमेरिकी डॉलर मजबूत हो रहा है, जो तेज आर्थिक वृद्धि, टैरिफ वृद्धि से उत्पन्न मुद्रास्फीति के दबाव और ब्याज दरों में कटौती में देरी की उम्मीदों के कारण है।

घरेलू और बाहरी स्थितियों को देखते हुए कोरियाई अर्थव्यवस्था में मंदी की संभावना है, क्योंकि घरेलू मांग और निर्यात दोनों में कमजोर वृद्धि हो रही है। उच्च ब्याज दरों के चलते अर्थव्यवस्था पर दबाव बना हुआ है, जिससे हाल ही में घरेलू और बाहरी आर्थिक स्थितियां बिगड़ी हैं और आर्थिक गति कमजोर होने से रोजगार वृद्धि भी धीमी पड़ने की संभावना है।

KDI के अर्थशास्त्री (Economist) किम जियोन ने कहा कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद ‘‘ व्यापारिक माहौल का बिगड़ना’’ एक प्रमुख कारक है। दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति यूं सुक येओल के खिलाफ महाभियोग और आपराधिक अभियोग के कारण उत्पन्न राजनीतिक अस्थिरता से भी जूझ रहा है।

कोरियाई अर्थव्यवस्था के हर सेक्टर में Performance को जानें-

निर्माण क्षेत्र में निवेश में -1.2% की नकारात्मक वृद्धि की संभावना है, जो पिछले वर्ष के -2.7% की गिरावट के बाद है। इसका कारण लंबी अवधि से कम होते ऑर्डर हैं, जो इस क्षेत्र पर दबाव बनाए हुए हैं।

निर्यात में केवल 1.8% की सीमित वृद्धि की उम्मीद है, जो पिछले वर्ष की 6.9% की मजबूत वृद्धि की तुलना में कम है। इसका कारण बिगड़ती व्यापार स्थितियां हैं।
चालू खाता अधिशेष लगभग $90 बिलियन रहने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के $99 बिलियन से थोड़ा कम है, क्योंकि निर्यात वृद्धि धीमी है और घरेलू मांग की रिकवरी कमजोर बनी हुई है।

उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति 1.6% रहने की संभावना है, जो पिछले वर्ष के 2.3% से कम है, क्योंकि मांग पर दबाव कम है। मुख्य मुद्रास्फीति (कोर इंफ्लेशन) भी 1.5% रहने की संभावना है, जो पिछले वर्ष के 2.2% से कम है।

रोजगार में लगभग 100,000 लोगों की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो पिछले वर्ष के 160,000 से कम है। इसका कारण कामकाजी आयु वर्ग की घटती आबादी और घरेलू मांग में मामूली सुधार है। बेरोजगारी दर हल्की वृद्धि के साथ 2.9% तक पहुंच सकती है, जो पिछले वर्ष 2.8% थी।

केडीआई के समष्टि आर्थिक विश्लेषण विभाग के प्रमुख जंग क्यूचुल ने कहा, ‘‘ नवंबर में, हमने यह मान लिया था कि शुल्क बढ़ाने के ट्रंप के कदम समय के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे और इस साल इतनी जल्दी लागू नहीं होंगे, लेकिन चीन जैसे देशों को लक्षित करके शुल्क बढ़ाए जा चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद थी कि ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के बाद अनिश्चितताएं धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी, लेकिन अब हम ऐसी स्थिति में हैं जहां अनिश्चितताएं वास्तव में बढ़ गई हैं।’’ जंग ने कहा कि यदि ट्रंप की व्यापारिक कार्रवाइयां और तेज होती हैं या दक्षिण कोरिया में राजनीतिक उथल-पुथल जारी रहता है तो केडीआई अपने वृद्धि अनुमानों को और कम कर सकता है।

कोरियाई अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर अनुमान-

KDI की रिपोर्ट के मुताबिक यदि वैश्विक व्यापार वातावरण में उच्च अनिश्चितता के बीच व्यापार विवाद बढ़ते हैं, तो यह कोरियाई अर्थव्यवस्था पर गंभीर दबाव डाल सकता है।

यदि अमेरिकी व्यापार नीति में बदलाव के लक्ष्य, समय और दायरे को लेकर अनिश्चितता बनी रहती है, तो घरेलू और बाहरी निवेश की मांग सिकुड़ सकती है, जिससे कोरिया के निर्यात पर और दबाव बढ़ेगा।

घरेलू स्तर पर, यदि राजनीतिक अस्थिरता लंबे समय तक बनी रहती है, तो आर्थिक भावना की रिकवरी में देरी हो सकती है, जिससे घरेलू मांग में सुधार बाधित हो सकता है।

CRISIL, ICRA, S&P तीनों ने कहा, 5 साल में भारत का ये बिजनेस होगा 31 लाख करोड़ रुपये का

Budget: PWC, EY, Deloitte का एनालिसिस, Custom duty पर बजट में हो सकता है बड़ा एलान, कंपनियों के शेयर बनेंगे राकेट?

BS Special: क्या है विवादित USAID जिस पर मोदी सरकार को गिराने के लिए करोड़ों खर्च करने का आरोप

 

 

First Published - February 11, 2025 | 5:14 PM IST

संबंधित पोस्ट