facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

ब्रिटेन के आकाश में एक और भारतीय सितारा

Last Updated- December 05, 2022 | 5:18 PM IST

ऐसा नहीं है कि ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों के क्लब में केवल लक्ष्मी मित्तल सरीखे भारतीय हीं राज कर रहे हैं, देश का परचम फैलाने में कई योद्धा और मैदान में हैं।


ब्रिटेन के स्थानीय काउंसिलर दारा सिंह का नाम भी धनाढय लोगों की जमात में शामिल हो चुका है। ब्रिटेन के विभिन्न स्थानीय परिषदों में सबसे ज्यादा तनख्वाह पाने वाले सरकारी कर्मचारियों की एक नई सूची के मुताबिक सबसे ज्यादा वेतन का पैकेज प्राप्त करने वाले शीर्ष दस लोगों में भारतीय मूल के दारा सिंह भी शामिल हैं।


सिंह को करीब 1,95,000 पाउंड का पैकेज मिलता है और इस तरह वह सूची में आठवें पायदान पर हैं। दिलचस्प है कि ईलिंग काउंसिल के मुख्य कार्यकारी दारा सिंह की तनख्वाह प्रधानमंत्री गारडन ब्राउन से ज्यादा है। यही नहीं ब्रिटेन में इस समय कम से कम आधा दर्जन भारतीय मूल के काउंसिल अधिकारी सालाना कम से कम एक लाख पाउंड कमा रहे हैं। ब्रिटेन के 450 से अधिक काउंसिल के सभी अधिकारियों में सिंह के वेतन में तीसरी सबसे अधिक वृध्दि की गई।


टैक्स अभियान चलाने वाले एक स्वतंत्र समूह टैक्स पेयर्स एलायंस (टीपीए) की ओर से प्रकाशित ‘टाउन हॉल रिच लिस्ट’ में 818 काउंसिल अधिकारियों को शामिल किया गया है जिनका 2006-07 में कुल पारिश्रमिक एक लाख पाउंड से ज्यादा रहा।


इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने भारतीय मूल के लक्ष्मी मित्तल को ब्रिटेन का सबसे अमीर व्यक्ति करार दिया था जिनका नेटवर्थ 45 अरब डॉलर आंका गया था। हालांकि मित्तल की संपत्ति ज्यादातर उनकी हिस्सेदारी पर आधारित है जबकि टीपीए की सूची में स्थानीय निकायों के अधिकारियों के सालाना वेतन के पैकेज को आधार बनाया गया है। टीपीए की सूची में भारतीय मूल्य के गुरमेल सिंह कंडोला भी शामिल हैं।

First Published - March 30, 2008 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट