गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक ने भी घोषणा की है कि वह पूंजी बाजार में कर्मचारियों की संख्या में 15 फीसदी की कटौती करेगी। इस बात की जानकारी कंपनी के नजदीकी लोगों के हवाले से दी गई है।
जिन कर्मचारियों की छंटनी की योजना है उनमें से अधिकांश निवेश बैंकिंग, ऋण और इक्विटी और अधिग्रहण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।सोमवार को पहली बार कर्मचारियों को छंटनी के बारे में जानकारी दी गई थी। हालांकि, लंदन स्थित कंपनी के प्रवक्ता पॉल काफ्का ने इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना देने से इनकार किया है।