facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

‘जिंदा नास्त्रेदमस’ ने भारत को लेकर की भविष्यवाणी, बताया साल 2024 में होगा ये…

ब्राजील के इस शख्स ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि किंग चार्ल्स की सेहत ठीक होने की संभावना नहीं है। उन्हें अपनी सेहत का बहुत अधिक ध्यान रखने की जरूरत है।

Last Updated- February 09, 2024 | 5:05 PM IST
Living nostradamus prediction
जिंदा नास्त्रेदमस ने भारत को लेकर की भविष्यवाणी (तस्वीर- सोशल मीडिया)

जीवित नास्त्रेदमस के नाम से पहचान बनाने वाले एथोस सैलोमे (Athos Salomé) ने भारत को लेकर एक भविष्यवाणी की है। बता दें कि सैलोमे पहले ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की हेल्थ को लेकर भी भविष्यवाणी कर चुके हैं।

किंग चार्ल्स को लेकर क्या की थी भविष्यवाणी

ब्राजील के इस शख्स ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि किंग चार्ल्स की सेहत ठीक होने की संभावना नहीं है। उन्हें अपनी सेहत का बहुत अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। सैलोमे की ये भविष्यवाणी सच साबित हुई क्योंकि ब्रिटेन के किंग को कैंसर हो गया है। बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी है।

बकिंघम पैलेस की तरफ से कहा गया है कि किंग का अस्पताल में किसी दूसरी बीमारी का इलाज चल रहा था, जिसका कैंसर से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, किंग को किस तरह का कैंसर हुआ है उसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह बताया गया है कि वह अपने इलाज को लेकर पूरी तरहपॉजिटिव बने हुए हैं।

कई और भी की हैं भविष्यवाणी

जीवित नास्त्रेदमस के कई ऐसे दावे हैं जो सच हुए हैं। इसमें Elon Musk के Twitter का नाम X करना शामिल है। साथ ही पिछले साल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। Athos Salomé ने China और Russia को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा, दक्षिण चीन सागर में विवाद और तीसरे विश्व युद्ध (World War III) जैसी स्थिति पैदा होने की भी बात कही थी। उन्होंने आशंका जताई है कि 2024 की पहली तिमाही में अमेरिका, चीन और रूस के बीच तनाव हो सकता है, जिसका कारण ताइवान हो सकता है।

भारत को लेकर करी ये भविष्यवाणी

जीवित नास्त्रेदमस एथोस सैलोमे (Athos Salomé) ने भारत के लिए साल 2024 बहुत अच्छा बताया है। उनका मानना है कि इस साल भारत प्रगति की रफ्तार पकड़ेगा। साथ ही उसने भारत को टाइगर भी बताया है।

इन देशों पर प्राकृतिक आपदा का साया

एथोस सैलोमे ने भविष्यवाणी की है कि फिलीपींस, वियतनाम और चीन के कुछ इलाकों में तूफान भी बढ़ सकता है।

First Published - February 9, 2024 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट