जीवित नास्त्रेदमस के नाम से पहचान बनाने वाले एथोस सैलोमे (Athos Salomé) ने भारत को लेकर एक भविष्यवाणी की है। बता दें कि सैलोमे पहले ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की हेल्थ को लेकर भी भविष्यवाणी कर चुके हैं।
किंग चार्ल्स को लेकर क्या की थी भविष्यवाणी
ब्राजील के इस शख्स ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि किंग चार्ल्स की सेहत ठीक होने की संभावना नहीं है। उन्हें अपनी सेहत का बहुत अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। सैलोमे की ये भविष्यवाणी सच साबित हुई क्योंकि ब्रिटेन के किंग को कैंसर हो गया है। बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी है।
बकिंघम पैलेस की तरफ से कहा गया है कि किंग का अस्पताल में किसी दूसरी बीमारी का इलाज चल रहा था, जिसका कैंसर से कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, किंग को किस तरह का कैंसर हुआ है उसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह बताया गया है कि वह अपने इलाज को लेकर पूरी तरहपॉजिटिव बने हुए हैं।
कई और भी की हैं भविष्यवाणी
जीवित नास्त्रेदमस के कई ऐसे दावे हैं जो सच हुए हैं। इसमें Elon Musk के Twitter का नाम X करना शामिल है। साथ ही पिछले साल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। Athos Salomé ने China और Russia को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा, दक्षिण चीन सागर में विवाद और तीसरे विश्व युद्ध (World War III) जैसी स्थिति पैदा होने की भी बात कही थी। उन्होंने आशंका जताई है कि 2024 की पहली तिमाही में अमेरिका, चीन और रूस के बीच तनाव हो सकता है, जिसका कारण ताइवान हो सकता है।
भारत को लेकर करी ये भविष्यवाणी
जीवित नास्त्रेदमस एथोस सैलोमे (Athos Salomé) ने भारत के लिए साल 2024 बहुत अच्छा बताया है। उनका मानना है कि इस साल भारत प्रगति की रफ्तार पकड़ेगा। साथ ही उसने भारत को टाइगर भी बताया है।
इन देशों पर प्राकृतिक आपदा का साया
एथोस सैलोमे ने भविष्यवाणी की है कि फिलीपींस, वियतनाम और चीन के कुछ इलाकों में तूफान भी बढ़ सकता है।