facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

अफगानिस्तान ने पाक के मिसाइल हमले के आरोपों को बताया बेबुनियाद

अफगानिस्तान के तालीबान शासन ने एक बार फिर पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद को लेकर पुराना रुख दोहराया है।

Last Updated- May 10, 2025 | 4:43 PM IST
Representative Image

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज़्मी (Inayatullah Khawarizmi) ने पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमले अफगान जमीन तक पहुंचे। ख्वारिज़्मी ने ‘हुर्रियत रेडियो’ से बातचीत में कहा, “ऐसे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।” उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान का यह दावा बिल्कुल बेबुनियाद है।

यह बयान उस वक्त आया है जब पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों ने दावा किया था कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए मिसाइल हमलों की जद में अफगानिस्तान का इलाका भी आया था।

अफगानिस्तान के तालीबान शासन ने एक बार फिर पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद को लेकर पुराना रुख दोहराया है। तालीबान सरकार के प्रवक्ता खावरिज़्मी ने याद दिलाया कि पिछले साल भी उन्होंने पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनख्वा को उसके हिस्से के रूप में मान्यता देने से इनकार कर दिया था। उस समय अफगान रक्षा मंत्रालय ने ‘काल्पनिक ड्यूरंड रेखा’ से आगे हमले शुरू करने का भी ऐलान किया था।

ALSO READ: India-Pakistan Tensions: भारत-पाक तनाव के बीच एयरस्पेस अलर्ट, 32 एयरपोर्ट्स से नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स

पाकिस्तान के आरोपों को भारत ने किया खारिज

पाकिस्तान की तरफ से भारत पर अफगानिस्तान में मिसाइल हमले करने के जो आरोप लगाए गए, उन्हें भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि अफगानिस्तान को अच्छी तरह पता है कि उसके सच्चे मित्र कौन हैं और दुश्मन कौन।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया ब्रीफिंग में इन आरोपों को ‘सोची-समझी गलत जानकारी फैलाने की कोशिश’ बताया। उन्होंने कहा, “एक बार फिर यह हास्यास्पद दावा किया गया है कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान पर हमला किया है। यह पूरी तरह से झूठा आरोप है। अफगान जनता को ये याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि पिछले डेढ़ साल में कौन सा देश है जिसने कई बार उनके आम नागरिकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है।”

नई दिल्ली और काबुल के रिश्तों में दरार डालने की कोशिश में जुटे पाकिस्तान के झूठे दावों को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। भारत में उच्च पदस्थ अधिकारी ने साफ कहा कि अफगानिस्तान के अंदर भारत द्वारा मिसाइल हमलों का जो आरोप पाकिस्तान लगा रहा है, वह पूरी तरह बेबुनियाद है और अफगान सरकार की तरफ से भी ऐसा कोई औपचारिक विरोध दर्ज नहीं कराया गया है।

भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे दावे झूठ, भ्रामक जानकारी और प्रोपेगेंडा से भरे हुए हैं। यह बातें केवल अफवाहें नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों की ओर से फैलाई जा रही हैं।”

उन्होंने पाकिस्तान की इस बात को भी गलत बताया कि भारतीय वायुसेना के सिरसा, सूरतगढ़ और आजमगढ़ स्थित ठिकानों को नुकसान पहुंचाया गया है। मिसरी ने कहा, “इन सैन्य ठिकानों को नष्ट करने के जो दावे किए गए हैं, वे पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत हैं।”

मिसरी ने जनता और मीडिया से अपील करते हुए कहा, “इन झूठी खबरों से सावधान रहें। पाकिस्तान जानबूझकर भ्रम फैलाने के लिए ऐसे झूठ फैला रहा है। भारत इन दावों को पूरी तरह खारिज करता है।”

First Published - May 10, 2025 | 4:42 PM IST

संबंधित पोस्ट