एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी की अगुवाई वाला समूह अजरबैजान में पेट्रो केमिकल और खनन परियोजनाओं में निवेश पर विचार कर रहा है।
बंदरगाह से ऊर्जा क्षेत्र तक फैला अदाणी समूह अपने व्यापार को और विस्तार देने की योजना बना रहा है। अजरबैजान के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि अदाणी ने पिछले सप्ताह दावोस में अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम एलियेव से मुलाकात की थी।
बयान के अनुसार, ”इस दौरान दोनों ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए अजरबैजान के आकर्षक क्षेत्रों, देश की अर्थव्यवस्था के विकास और पेट्रो रसायन, खनन, धातु उद्योगों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अडाणी समूह के साथ सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।”
अदाणी ने पिछले कुछ साल में अपना व्यापार बंदरगाहों और कोयला खनन के साथ-साथ हवाईअड्डों, डेटा केंद्रों और सीमेंट व हरित ऊर्जा तक फैला दिया है।