facebookmetapixel
Gold, Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई से फिसली, सोना की कीमतों में भी नरमीकैश और डेरिवेटिव ब्रोकरेज पर सेबी की कैंची, ब्रोकर्स अब क्या करेंगे?₹30 में 4 किमी सफर, दिल्ली में लॉन्च होने जा रही है भारत टैक्सी; ओला-उबर की बढ़ी टेंशन!ट्रंप ने किया ‘वॉरियर डिविडेंड’ का ऐलान, 14.5 लाख सैन्य कर्मियों को एकमुश्त मिलेंगे 1,776 डॉलरKSH International IPO: अब तक 28% भरा इश्यू, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; ग्रे मार्केट ये दे रहा इशारा77% तक रिटर्न देने को तैयार ये Realty Stock! ब्रोकरेज ने कहा- नए शहरों में विस्तार से तेजी की उम्मीदCAFE-3 मानकों पर विवाद अब PMO तक पहुंचा, JSW MG और Tata Motors ने उठाया मुद्दाPaytm पर खतरे की घंटी! Infosys और Britannia पर दांव लगाने की सलाह, चेक करें टारगेट्स, स्टॉप-लॉसStocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरचुनाव से पहले बिहार की तिजोरी पर भारी बोझ, घाटा तीन गुना बढ़ा

78th UN General Assembly: विदेश मंत्री जयशंकर 9 दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना

S Jaishankar US visit: 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

Last Updated- September 22, 2023 | 11:09 PM IST
Jaishankar

S Jaishankar US visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने नौ दिवसीय अमेरिकी दौरे पर शुक्रवार को रवाना हो गए। जयशंकर अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना अधिवेशन में उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार वह 26 सितंबर तक न्यूयॉर्क में रहेंगे।

उसी दिन वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करेंगे। जयशंकर अमेरिकी दौरे में विभिन्न बहुपक्षीय एवं द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एनटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें अधिवेशन के अध्यjayshankarक्ष डेनिस फ्रांसिस के साथ भी बातचीत करेंगे।

इस दौरे में भारत एशिया, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका के विकासशील देशों (ग्लोबल साउथ) के हितों को और आगे बढ़ाने पर भी जोर देगा। नई दिल्ली में हाल में संपन्न जी-20 देशों की बैठक में भारत ने दुनिया के विकासशील देशों के साथ संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया था और अफ्रीकी संघ को समूह की स्थायी सदस्यता दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

मंत्रालय ने कहा, ‘दुनिया में आर्थिक रूप से कमजोर एवं विकासशील देशों के प्रति भारत के समर्थन को देखते हुए विदेश मंत्रालय ‘इंडिया-यूएन फॉर ग्लोबल साउथः डेलिवरिंग फॉर डेवलपमेंट’ नाम से एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन करेगा।’

भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक संबंधों में खटास के बीच जयशंकर के अमेरिका दौरे की अहमियत और बढ़ गई है। विदेशी मंत्री पश्चिमी देशों सहित कई अन्य देशों के विदेश मंत्रियों के साथ भी वार्ता करेंगे। समझा जा रहा है कि कनाडा का मुद्दा इन बैठकों में उठ सकता है। सूत्रों ने कहा कि फिलहाल कनाडा के अधिकारियों के साथ मिलने की कोई योजना नहीं है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी संयुक्त राष्ट्र आम सभा के सालाना अधिवेशन में भाग लेने आए थे। गुरुवार को उनका दौरा पूरा हो गया। माना जा रहा है कि उन्होंने कनाडा के सहयोगी देशों के साथ भारत पर लगाए गए आरोपों का जिक्र किया है।

भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार का लगातार आह्वान करता रहा है। माना जा रहा है कि जयशंकर के दौरे में सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट पाने के भारत की मुहिम को भी इससे मजबूती मिलेगी। गुरुवार को ब्रिक्स राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में व्यापक विस्तार का आह्वान किया।

इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र आम सभा के अधिवेशन में 2030 के लिए निर्धारित टिकाऊ विकास लक्ष्यों को पाने के लिए प्रयास तेज करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोविड महामारी के बाद दुनिया में आर्थिक क्रियाकलापों में सुस्ती और यूक्रेन एवं विकासशील देशों में टकराव सहित अन्य कारणों से इस लक्ष्य को लेकर प्रयास धीमा हो गया है।

जयशंकर 27 से 30 सितंबर तक वाशिंगटन का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अमेरिकी वार्ताकारों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के सहित अमेरिका प्रशासन के आला अधिकारियों से भी बात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर अमेरिका के उद्योगपतियों एवं विचारक समूहों से बातचीत करेंगे। वह आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित चौथे ‘वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल’ को भी संबोधित करेंगे।

First Published - September 22, 2023 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट