facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

₹60,000 करोड़ कमाने का टारगेट, योगी सरकार का नया प्लान

सरकार ने एक्साइज पॉलिसी में कुछ बड़े बदलाव किए हैं।

Last Updated- February 13, 2025 | 5:32 PM IST
UP Government

यूपी सरकार ने शराब से होने वाली कमाई (एक्साइज रेवेन्यू) का नया टारगेट सेट कर दिया है। अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) में सरकार की नजर ₹60,000 करोड़ जुटाने पर है। इस साल ₹58,000 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था, मगर अब तक सरकार सिर्फ ₹31,000 करोड़ ही कमा पाई है। पिछले सालों में भी रेवेन्यू बढ़ा तो था, लेकिन उम्मीद से कम रहा। FY23 में ₹41,250 करोड़ और FY24 में ₹47,600 करोड़ का कलेक्शन हुआ था।

अब सरकार ने एक्साइज पॉलिसी में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। e-लॉटरी सिस्टम लागू कर दिया गया है, यानी शराब, बियर और वाइन की दुकानों का आवंटन अब डिजिटल लॉटरी से होगा। जो लोग पहले से लाइसेंस होल्डर हैं, वे FY27 में e-लॉटरी के जरिए अपना लाइसेंस रिन्यू करा सकेंगे। ये सब इसीलिए किया गया ताकि कोई गड़बड़ी न हो और सबको बराबरी का मौका मिले।

सरकार किसानों के लिए भी कुछ खास लेकर आई है। अब वाइन बनाने में बागवानी फसलों (फलों) का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा, जिससे गांवों के किसानों को अच्छी आमदनी मिल सके। इससे ना सिर्फ फलों की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि गांवों की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

शराब कारोबारियों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन उनकी एक डिमांड ये भी है कि बियर और वाइन की दुकानों के लिए ज्यादा जगह दी जाए। हालांकि, मॉल और मल्टीप्लेक्स में प्रीमियम शराब की दुकान खोलने की इजाजत नहीं मिलेगी। हां, एयरपोर्ट, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों पर ये दुकानें खुल सकती हैं, लेकिन उसके लिए लोकल अथॉरिटी की मंजूरी जरूरी होगी।

अब सरकार इस टारगेट को पूरा करने के लिए कमर कस चुकी है। टैक्स चोरी और अवैध शराब के धंधे पर सख्ती होगी ताकि कोई भी गैर-कानूनी तरीके से सरकार की कमाई में सेंध न लगा सके। साथ ही, तस्करी पर लगाम लगाई जाएगी, जिससे असली कारोबारियों और सरकार—दोनों का फायदा हो।

यूपी भारत का नंबर-1 एथेनॉल प्रोड्यूसर भी है, और सरकार इस मौके को भी भुनाना चाहती है। एथेनॉल का इस्तेमाल दवाओं, केमिकल्स, शराब और पेट्रोल में मिलाने के लिए किया जाता है। ज्यादा एथेनॉल बनने से गन्ना किसानों को समय पर भुगतान मिलेगा और भारत का तेल आयात बिल भी कम होगा।

First Published - February 13, 2025 | 5:25 PM IST

संबंधित पोस्ट