facebookmetapixel
₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचार

Winter rains: दिल्ली और उत्तर भारत में बारिश से ठंड बढ़ी, रबी फसलों के लिए राहत

देर से हुई बारिश ने ठंड में इजाफा किया, गेहूं और सरसों जैसी फसलों को मिलेगा फायदा; शनिवार तक बारिश जारी रहने का अनुमान

Last Updated- December 27, 2024 | 10:44 PM IST
Delhi rains

दिल्ली और उसके आसपास के उत्तरी और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई और ठंड बढ़ गई। इस साल दिसंबर में देर से बारिश हुई। धीमी हवाओं के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने से ठंड बढ़ गई है मगर यह गेहूं और सरसों जैसी खड़ी रबी फसलों के लिए वरदान साबित हो सकती है। ये दोनों फसलें अक्टूबर के बाद से बारिश नहीं होने से सूखे की मार झेल रही थीं।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित उत्तर-पश्चिम तथा मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश एवं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश हुई है, जो शनिवार को भी जारी रह सकती है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है, ‘शुक्रवार तक दिल्ली में तीन सेंटीमीटर बारिश हुई है और हमारा अनुमान है कि बारिश रात भर जारी रह सकती है और संभवतः शनिवार दोपहर से कम होने लगेगी।’ उन्होंने कहा कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा में ओला गिरने की जानकारी मिली है।

First Published - December 27, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट