facebookmetapixel
WeWork India IPO: ₹3000 का IPO खुला, ग्रे मार्केट में मचा रहा हलचल; सब्सक्राइब करें या नहीं ?बड़े शहरों में महंगे होते जा रहे घर! NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद में खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात48% तक रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज बोले- बहुत गिर गया, अब उड़ने की बारीNFO: कांग्लोमरेट थीम पर ICICI प्रूडेंशियल एमएफ ने उतारा फंड, ₹1000 से निवेश शुरू; क्या है खासअब सिर्फ 5 रुपये में पानी की बोतल! Reliance लॉन्च करेगी नया बजट-फ्रेंडली ब्रांड Campa SureNPS में हुआ बड़ा बदलाव! 100% इक्विटी, सिर्फ 15 साल में पैसा निकालें, जानें हर डिटेलक्या मार्च 2026 तक 90,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? जानें टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे संकेतपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्नDollar vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया 88.68 पर, क्या अब आएगी रिकवरी या जारी रहेगी गिरावट?सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भाव

WEF: यूपी सरकार ने दावोस में Hero Group के साथ किया समझौता, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में 4000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने आज HCL Technologies, Unilever, Nestle, Microsoft और ReNew जैसी कई कंपनियों के उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात की।

Last Updated- January 18, 2024 | 8:23 PM IST
UP Govt signed MoU of Rs 4000 cr investment in green energy sector with Hero group at Davos WEF: यूपी सरकार ने दावोस में Hero Group के साथ किया समझौता, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में 4000 करोड़ रुपये का होगा निवेश

उत्तर प्रदेश सरकार और हीरो कॉर्प के बीच हरित ऊर्जा व स्वच्छ प्रौद्योगिकी परियोजनाओं में 4000 करोड़ रुपये के निवेश का करार हुआ है। स्विट्जरलैंड के दावोस में हो रहे विश्व आर्थिक मंच के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कृषि उत्पादन आयुक्त तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह तथा हीरो फ्यूचर एनर्जीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (MD) राहुल मुंजाल ने MoU पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत हीरो समूह उत्तर प्रदेश में हरित ऊर्जा एवं स्वच्छ प्रौद्योगिकी परियोजनाओ की स्थापना पर 4000 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

वर्तमान में हीरो फ्यूचर एनर्जी की भारत तथा यूरोप में पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा एवं रूफटॉप सौर ऊर्जा उत्पादन की 3 गीगावॉट की पावर ग्रिड काम कर रही है। साथ ही भारत, वियतनाम, बांग्लादेश तथा यूनाइटेड किंगडम में इसकी 2 गीगावॉट की अन्य परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने आज एचसीएल टेक्नोलॉजीज़, यूनिलीवर, नेस्ले, माइक्रोसॉफ्ट तथा रीन्यू इत्यादि कंपनियों के उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर कल्याण कुमार ने लखनऊ में अपनी कंपनी के उत्पादन क्षेत्र में विस्तार करने के विषय पर चर्चा की। लखनऊ में 100 एकड़ के विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में एचसीएल आईटी सिटी के अंतर्गत एचसीएल की एक परियोजना पहले से ही कार्यरत है।

इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधिमंडल ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रबंध निदेशक – इंडस्ट्री रिसर्च, रणवीर चंद्रा से मुलाकात की और राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब स्थापित करने की संभावना पर चर्चा की।

उत्तर प्रदेश सरकार के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, मनोज कुमार सिंह की नेस्ले ग्लोबल के अध्यक्ष पॉल बुल्के के साथ भी बैठक हुई, जिसमें राज्य में नेस्ले का एक प्लांट स्थापित करने की संभावना पर विचार किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य में किसानों के साथ नेस्ले के साझा सहयोग की संभावनाएं तलाशीं।

First Published - January 18, 2024 | 8:23 PM IST

संबंधित पोस्ट