facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

विनग्रुप का बड़ा दांव: तेलंगाना में $3 अरब के निवेश से बनेगा देश का पहला बड़ा ई-टैक्सी बेड़ा

यह निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और इस दौरान राज्य में कई क्षेत्रों का पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया जाएगा

Last Updated- December 09, 2025 | 10:51 PM IST
Vingroup

विनग्रुप ने 3 अरब डॉलर के प्रस्तावित निवेश के लिए तेलंगाना सरकार के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने का आज ऐलान किया। यह निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और इस दौरान राज्य में कई क्षेत्रों का पारिस्थितिकी तंत्र विकसित किया जाएगा। इसमें देश का पहला बड़े स्तर का इलेक्ट्रिक टैक्सी बेड़ा, मोबिलिटी-ऐज-ए-सर्विस प्लेटफॉर्म और रियल एस्टेट डेवलपमेंट शामिल होगा।

इस सहमति के तहत दोनों पक्ष कई क्षेत्रों में रणनीतिक अवसर तलाशने के लिए मिलकर काम करेंगे। इन क्षेत्रों में तेलंगाना में 2,500 हेक्टर में चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के साथ-साथ इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवाएं, स्मार्ट शहरी विकास, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान, स्वास्थ्यसेवा, शिक्षा, पर्यटन, अक्षय ऊर्जा शामिल हैं। इसका उद्देश्य राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास और दीर्घकालिक वृद्धि के विजन को आगे बढ़ाना है।  तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट के दौरान किया गया यह एमओयू विनग्रुप की वैश्विक विस्तार में अहम उपलब्धि है और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच पर वियतनाम की विभिन्न क्षेत्रों की अग्र्रणी कंपनियों में शुमार कंपनी के कद और क्षमता को मजबूत करता है।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में विनग्रुप ने तेलंगाना में जीएसएम के जरिये विनफास्ट गाड़ियों का इस्तेमाल करके देश का पहला बड़ा इलेक्ट्रिक टैक्सी बेड़ा और मोबिलिटी-ऐज-ए-सर्विस प्लेटफॉर्म शुरू करने का प्रस्ताव दिया है और कंपनी भविष्य में ईवी विनिर्माण कार्यक्रम से जुड़े संभावित अवसरों को भी तलाश सकती है। शहरी विकास में विनग्रुप 1,080 हेक्टर में लगभग 2,00,000 लोगों के लिए डिजाइन किया गया विशाल शहरी क्षेत्र ‘विनहोम्स स्मार्ट सिटी’ की योजना बना रही है। इस परियोजना से लगभग 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। 

First Published - December 9, 2025 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट