भारत

Vijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, अस्पतालों में इलाज करा रहे घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 28, 2025 | 8:44 AM IST

Vijay Rally Stampede: करूर में शनिवार को तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) की रैली के दौरान मची भगदड़ में 38 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन देर रात सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे और घायल लोगों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, अस्पतालों में इलाज करा रहे घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

स्टालिन चेन्नई से त्रिची पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से करूर रवाना हुए। उन्होंने हादसे की जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग के गठन का भी ऐलान किया। यह आयोग सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में बनेगा और पूरी घटना की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह “अपूर्णीय क्षति” है। उन्होंने बयान में कहा, “करूर में हुई इस घटना की खबर मिलने पर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इन अनमोल जिंदगियों का जाना हम सभी के दिल को तोड़ देने वाला है।”

सीएम ने निर्देश दिया है कि अस्पतालों में भर्ती सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के राजनीतिक इतिहास में किसी दल की रैली में इतनी बड़ी संख्या में मौतें पहली बार हुई हैं।

पत्रकारों से बातचीत में स्टालिन ने कहा, “मैं गहरे दुख के साथ यहां खड़ा हूं। कल रात जब मैं चेन्नई में अधिकारियों से चर्चा कर रहा था, तभी करूर से इस घटना की सूचना मिली। तुरंत मैंने पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी से बात कर उन्हें अस्पताल जाने का निर्देश दिया। इसके अलावा आसपास के मंत्रियों को भी मौके पर भेजा गया।”

सीएम ने किसी भी तरह का राजनीतिक बयान देने से इनकार किया और कहा कि जांच आयोग के जरिए सच्चाई सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उधर, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “करूर में भीड़ के बीच फंसने से हुई मौतों की खबर अत्यंत दुखद है। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर करूर सरकारी अस्पताल में सभी घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जा रहा है और इस कठिन समय में सभी से सरकार और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों में सहयोग की अपील की।

First Published : September 28, 2025 | 8:44 AM IST