उत्तर प्रदेश

अयोध्या में इसी महीने होगी योगी कैबिनेट की बैठक, बड़े प्रोजेक्ट्स को मिल सकती है मंजूरी

राम मंदिर उद्घाटन के पहले अयोध्या शहर को विकास की किसी बड़ी परियोजना की सौगात भी दी जा सकती है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 01, 2023 | 8:36 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक अयोध्या में आयोजित की जाएगी।अगले साल जनवरी में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले इसी महीने होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में अयोध्या के विकास और सौंदर्यीकरण के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।

इस महीने दिवाली से ठीक पहले अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा। दीपोत्सव के तुरंत बाद योगी मंत्रिपरिषद की बैठक अयोध्या में हो सकती है।

योगी सरकार के दो बार के कार्यकाल में इससे पहले एक बार मंत्रिपरिषद की बैठक से राजधानी से इतर प्रयागराज में आयोजित की गयी थी। कुंभ मेले के दौरान जनवरी 2019 को योगी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रयागराज में संगम के किनारे टेंट सिटी में मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई थी।

इसी मंत्रिपरिषद की बैठक में दुनिया के सबसे बड़े मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे बनाने ते प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी। इसके साथ प्रयागराज से जुड़ी कई परियोजनाओं को इस बैठक में स्वीकृत किया गया था।

उत्तर प्रदेश सरकार के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि अयोध्या बैठक में मंत्रिपरिषद कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी देकर लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा संदेश दे सकती है।

राम मंदिर उद्घाटन के पहले अयोध्या शहर को विकास की किसी बड़ी परियोजना की सौगात भी दी जा सकती है। अगले साल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड के यूपी का हिस्सा होने के समय में कई बार प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक नैनीताल में आयोजित की गई थी।

First Published : November 1, 2023 | 8:36 PM IST