facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

UP GIS 2023: उप्र में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Aditya Birla Group

Last Updated- February 10, 2023 | 2:56 PM IST
The state is becoming the growth engine of the country's development, investment is increasing in UP देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा प्रदेश, यूपी में बढ़ रहा निवेश

आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अपने विभिन्न क्षेत्रों में 25,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने यहां ‘उप्र वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ में कहा कि राज्य में यह निवेश मसलन सीमेंट, धातु, रसायन, वित्तीय सेवाओं और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंबई स्थित कंपनी के स्वामित्व वाले सात कारोबार की उप्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति है।

इनमें कुल 40,000 करोड़ रुपये का निवेश है और यहां 30,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। बिड़ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण स्थापित कर रहा है। फिर चाहे वह अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास की बात हो या प्रभावी शासन के पेशकश करने की।

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में, यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं सृजित कर रहा है। बिड़ला ने कहा, ”हम राज्य के त्वरित विकास से प्रोत्साहित हैं। हम इसके औद्योगिक विकास में शुरुआती निवेशक रहे। आज, राज्य सही मायने में उन महत्वपूर्ण राज्यों में से एक है जो भारत के आर्थिक विकास को पांच हजार अरब डॉलर के बाजार की ओर ले जा रहा है। इसलिए, हम अपने कारोबार- सीमेंट, धातु, रसायन, वित्तीय सेवाओं और नवीकरणीय ऊर्जा में 25,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

उन्होंने कहा कि निवेशक पहले से ही उत्तर प्रदेश के बदलते परिदृश्य पर ध्यान दे रहे हैं। राज्य ने सितंबर 2022 को समाप्त पिछले तीन वर्षों में 1.1 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित किया है।

First Published - February 10, 2023 | 2:53 PM IST

संबंधित पोस्ट