facebookmetapixel
SIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंडNew UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरी

UP: भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बिजली की मांग

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक विद्युत मांग 29820 मेगावाट तक पहुंच गयी।

Last Updated- June 12, 2024 | 3:21 PM IST
Power Grid's board of directors approves raising up to Rs 5,000 crore through bonds पावर ग्रिड के निदेशक मंडल ने बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की दी मंजूरी
Representative Image

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के चलते बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंची है। मगर प्रदेश में जितनी मांग बढ़ रही है उतनी ही आपूर्ति का भी रिकॉर्ड बन रहा है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक विद्युत मांग 29820 मेगावाट तक पहुंच गयी। वहीं इस दिन बिजली की खपत भी लगभग 643 मिलियन यूनिट तक पहुंची। इससे पहले बीते महीने 31 मई को 29727 मेगावाट बिजली की मांग पहुंच गयी थी जिसे पावर कारपोरेशन ने पूरा करके एक नया रिकॉर्ड बनाया था। पिछले साल 24 जुलाई को अधिकतम मांग 28284 मेगावाट तक गयी थी जो रिकॉर्ड था। लेकिन इस बार 22 मई को ही यह रिकॉर्ड टूट गया था जब 28336 मेगावाट तक मांग पहुंच गयी थी।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि विगत दिनों उत्तर प्रदेश ने 29500 मेगावाट की सर्वाधिक बिजली मांग को पूरा करते हुए देश में कीर्तिमान स्थापित किया था। वहीं ग्रिड इंडिया पॉवर सप्लाई रिपोर्ट के मुताबिक 10 जून 2024 को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश ने देश में सर्वाधिक 28889 मेगावाट विद्युत आपूर्ति कर महाराष्ट्र-गुजरात जैसे राज्यों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश ने इसी साल 28 मई को देश में सर्वाधिक 29282 मेगावाट की पीक डिमांड को पूरा किया था।

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लगातार पड़ रही भयंकर गर्मी एवं विद्युत की मांग में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही विद्युत मांग के अनुरूप बिजली की व्यवस्था की जा रही है। पावर कारपोरेशन ने पूर्वानुमान के अनुरूप विद्युत उपलब्धता की प्रर्याप्त व्यवस्था कर रखी है और मांग बढ़ने पर अतिरिक्त अरेन्जमेन्ट भी समय रहते किया जाता है। अध्यक्ष ने बताया है कि सिस्टम की कैपेसिटी के कारण कहीं भी रोस्टिंग नही हो रही है।

पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिये चोरी के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशकों एवं मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया है कि ऐसे फीडर जहां लाइन हानियॉ सबसे ज्यादा हैं वहां अभियान चलाकर विद्युत चोरी रोकी जाये। इसमें विजिलेंस की भी मदद ली जाये। किसी को नाजायज परेशान न किया जाये लेकिन बिजली चोरों को पकड़ा जाये। उन्होंने कहाकि बेहतर विद्युत आपूर्ति और व्यवस्था के लिये यह जरूरी है कि विद्युत चोरी पर प्रभावी रोक लगे। ऐसे फीडर चिन्ह्ति किये जायें जहॉ सर्वाधिक विद्युत चोरी की संभावना है। सबसे पहले वहीं अभियान चलाया जाये।

First Published - June 12, 2024 | 1:56 PM IST

संबंधित पोस्ट