facebookmetapixel
WeWork India IPO: ₹3000 का IPO खुला, ग्रे मार्केट में मचा रहा हलचल; सब्सक्राइब करें या नहीं ?बड़े शहरों में महंगे होते जा रहे घर! NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद में खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात48% तक रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज बोले- बहुत गिर गया, अब उड़ने की बारीNFO: कांग्लोमरेट थीम पर ICICI प्रूडेंशियल एमएफ ने उतारा फंड, ₹1000 से निवेश शुरू; क्या है खासअब सिर्फ 5 रुपये में पानी की बोतल! Reliance लॉन्च करेगी नया बजट-फ्रेंडली ब्रांड Campa SureNPS में हुआ बड़ा बदलाव! 100% इक्विटी, सिर्फ 15 साल में पैसा निकालें, जानें हर डिटेलक्या मार्च 2026 तक 90,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? जानें टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे संकेतपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्नDollar vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया 88.68 पर, क्या अब आएगी रिकवरी या जारी रहेगी गिरावट?सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भाव

Mahakumbh 2025: UPSRTC ने महाकुंभ के लिए 7,000 अतिरिक्त बसें तैनात कीं, हर जिले से प्रयागराज के लिए चलेंगी बसें

प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश के हर जिले से बसें चलाई जाएंगे।

Last Updated- January 11, 2025 | 8:08 PM IST
UPSRTC deploys 7000 additional busses for Mahakumbh. Bus sesrvice from every district UPSRTC ने महाकुंभ के लिए 7000 अतिरिक्त बसें तैनात कीं, हर जिले से प्रयागराज के लिए चलेंगी बसें

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) नें महाकुंभ के लिए 7,000 अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की है। वहीं प्रयागराज शहर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कुंभ मेला तक ले जाने के लिए शटल बसें भी चलेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ अवधि हेतु सभी जनपदों से प्रयागराज हेतु बसों का संचालन किया जाए, साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए। श्रद्वालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाये कि ना तो निश्चित किराया से ज़्यादा किराया लिया जाये ना ही निश्चित क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग हो। बता दें कि महाकुंभ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम-सनज संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7,000 बसें चलाई जाने की तैयारी है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं।

Also read: Mahakumbh 2025: कला कुंभ प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा कुंभ मेला के 150 वर्षों का सफर 

वहीं महाकुंभ के दौरान ईको फ्रैंडली यातायात व्यवस्था सुविश्चित करने के लिए 40 इलेक्ट्रिक बसें भी चलायी जाएंगी। स्विच मोबाइलिटी तकनीक से चलने वाली ये 12 मीटर लंबी बसें एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर चलेंगी। इन बसों को प्रयागराज शहर के छह प्रमुख रूटों पर चलाया जा रहा है। इन बसों के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया गया है ताकि इनको व मेले में आने वाली अन्य ईवी को चार्जिंग में कोई दिक्कत न हो।

वहीं महाकुंभ में अपने वाहनों से आ रहे श्रद्धालुओं को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने का लिए प्रयागराज जिला प्रशासन ने फास्ट टैग आधारित पार्किंग व्यवस्था लागू की है। इसके लिए 5 लाख गाड़ियों की क्षमता वाले फास्ट टैग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु पार्किंग शुल्क डिजिटल तरीके से चुका सकेंगे। पार्क प्लस एस से पार्किंग स्थल की एडवांस बुकिंग हो सकेगी और भुगतान भी किया जा सकेगा।

First Published - January 11, 2025 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट