उत्तर प्रदेश

विदेश में रोड-शो से यूपी को निवेश प्रस्ताव

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 13, 2022 | 10:48 AM IST

वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विदेश में हो रहे रोड शो में निवेश के प्रस्ताव मिलने लगे हैं। विदेश में रोड शो के पहले चरण में सरकार का प्रतिनिधिमंडल कनाडा, मेक्सिको, जर्मनी और ब्रिटेन में निवेशकों से मुलाकात कर चुका है। सोमवार से प्रदेश सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों का दल दुबई, अबुधाबी, दक्षिण कोरिया, बेल्जियम,ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया में रोड शो की शुरुआत कर चुका है।

कनाडा के माय हेल्थ सेंटर ने तो उत्तर प्रदेश के कानपुर में मेडिकल कॉलेज,सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल और चिकित्सा उपकरण इकाई लगाने के लिए प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद 2,000 करोड़ रुपये का एमओयू भी कर लिया है।

कनाडा के टोरंटो में रोड शो के लिए गए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की अगुआई में कनाडा के सबसे बड़े एथनिक फूड चेन बरार के डायल पाबला और किरन मान से मुलाकात की है। बरार ने उत्तर प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग में निवेश को लेकर इच्छा जाहिर की है। साथ ही इन्वेस्ट यूपी और इंडो कनाडा चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के प्रमोशन को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए हैं।

इसी तरह लंदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अगुआई में गए प्रतिनिधिमंडल ने प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल एवं पेंशन फंड्स के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

First Published : December 13, 2022 | 9:20 AM IST