उत्तर प्रदेश

340 एकड़ की होगी आगरा में अटलपुरम टाउनशिप, 10 परिवारों को मिलेगा आवास

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ताजनगरी आगरा में अब तक की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना शुरु कर रही है। अटलपुरम के नाम से शुरू हुयी यह परियोजना एक अत्याधुनिक टाउनशिप होगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 05, 2025 | 8:11 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में अटल पुरम टाउनशिप का शुभारंभ किया। मंडलायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने इस महत्वाकांक्षी योजना की लॉन्चिंग की। यह परियोजना आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा 36 वर्षों बाद विकसित की जा रही सबसे बड़ी आवासीय योजना है। यह योजना आगरा इनर रिंग रोड के पास 340 एकड़ भूमि पर बनाई जा रही है, जो योगी सरकार की शहरी विस्तार और आधुनिक विकास की नीति का एक बड़ा प्रमाण है।

परियोजना के लिए किसानों से सहमति पर जमीन खरीद का मॉडल अपनाया गया है। यह नई टाउनशिप करीब 138 हेक्टेयर में आगरा इनर रिंग रोड, दक्षिणी बाईपास और ग्वालियर रोड के जंक्शन पर स्थित है। इस यो जना की सबसे खास बात यह है कि आगरा विकास प्राधिकरण ने पहली बार किसानों से आपसी सहमति के आधार पर सर्किल रेट का चार गुना मूल्य देकर सीधे जमीन खरीदी है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस पर 784 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जो सरकार की किसान हितैषी नीतियों को और मजबूत बना रहा है। टाउनशिप के विकास पर लगभग 731 करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे।

Also Read: ट्रंप ने भारत को फिर दी धमकी, कहा- अगले 24 घंटे में टैरिफ में करेंगे भारी बढ़ोतरी, इंडिया अच्छा बिजनेस पार्टनर नहीं

अधिकारियों के मुताबिक यह टाउनशिप तीन चरणों और 11 सेक्टरों में विकसित होगी, जिससे करीब 10 हजार परिवारों को आवास की सुविधा मिलेगी। इसमें 1430 आवासीय भूखंड, 18 ग्रुप हाउसिंग भूखंड और 96 व्यावसायिक भूखंड शामिल हैं। यहाँ भूमिगत यूटिलिटी डक्ट, सीवरेज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी आधुनिक सुविधाएँ होंगी। इसके अलावा, यहाँ आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के साथ-साथ पुलिस चौकी, फायर स्टेशन और एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर भी बनेगा, जो पूरे आगरा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ में मोहान रोड पर अनंतनगर के नाम से आवासीय योजना की शुरुआत इसी साल अप्रैल में की थी जिसे छह फेज में पंजीकरण के लिए खोला जा रहा है। राजधानी में ही प्रदेश सरकार के निर्देशों पर विकास प्राधिकरण की ओर आने वाले महीनों में नैमिषनगर और वरुण नगर के नाम से आवासीय योजनाएं लायी जा रही हैं।

First Published : August 5, 2025 | 8:05 PM IST