वैश्विक निवेशक सम्मेलन की सफलता के बाद पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) में औद्योगिक पार्क, रेल कोच फैक्ट्री और खाद के कारखाने सहित कई बड़ी परियोजनाओं उत्तर प्रदेश में धरातल पर उतरेंगी।
इस साल के अंत तक प्रस्तावित पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) ने 1.50 लाख करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत का लक्ष्य रखा है। अब तक यूपीसीडा ने एक लाख करोड़ की औद्योगिक परियोजनाओं की शुरुआत के लिए जरूरी कार्रवाई पूरी कर ली है। प्राधिकरण अधिकारियों का उम्मीद है कि अगले महीने तक 1.50 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
चंदौली में 7000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले निजी औद्योगिक पार्क से लेकर मिर्जापुर व फतेहपुर में 3000 करोड़ के निवेश से लगने वाली सीमेंट उत्पादन इकाइयों के शिलान्यास की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके अलावा झांसी में 2840 करोड़ रुपये की रेल कोच निर्माण इकाई और अमेठी में इंडोरामा के यूरिया प्लांट के लिए भी जमीन का आवंटन करते हुए शिलान्यास की तैयारी पूरी हो चुकी है।
यूपीसीडा अधिकारियों का कहना है कि अकेले चंदौली के निजी औद्योगिक पार्क के जरिए 6000 से ज्.दा लोगों को रोजगार मिलेगा जबकि सभी परियोजनाओं का चालू हो जाने के बाद प्रदेश के लाखों युवाओं को काम मिल सकेगा।
यूपीसीडा का कहना है कि पहली ग्राउंड ब्रेकिंग में सबसे ज्यादा 9649 करोड़ रुपये की परियोजनाएं कानपुर जिले में शुरु होंगी जबकि चंदौली में 7189 करोड़ रुपये के निवेश से कामों की शुरुआत होगी। गाजियाबाद में 3844, हापुड़ में 4820 तो लखनऊ में 1174 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरु हो जाएगा। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2541 करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाओं पर काम पहले ही ग्राउंड ब्रेकिंग में शुरु हो जाएगा।
यूपीसीडा ने जिन परियोजनाओं के शिलान्यास की तैयारी पूरी कर ली है है उनमें सबसे ज्यादा 48862 करोड़ रुपये का निवेश निर्माण क्षेत्र में हो रहा है जबकि निजी औद्योगिक पार्कों में 24761 करोड़ रुपये का निवेश होगा।