facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

राहुल गांधी के बयान पर संसद में घमासान, हंगामे की भेंट चढ़ी दोनों सदनों की कार्यवाही

Last Updated- March 14, 2023 | 11:48 PM IST
Uproar in Parliament over Rahul Gandhi's statement,
PTI

भारतीय लोकतंत्र एवं संसद के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आक्रामक रुख कायम रहने तथा सदन के नेता पीयूष गोयल के खिलाफ कांग्रेस के विशेषाधिकार हनन नोटिस के कारण सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के हंगामे के चलते मंगलवार को भी राज्यसभा में गतिरोध बना रहा।

उच्च सदन में सत्तापक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण शून्यकाल एवं प्रश्नकाल भी नहीं हो सका और बैठक को एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजकर पांच मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। सोमवार को भी उच्च सदन में इसी मुद्दे पर गतिरोध बना रहा था।

सदन के नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि वह जिस विषय पर बोल रहे हैं, वह बहुत गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संसद की अवमानना की गई है और जिस प्रकार देश की अस्मिता को आहत किया गया है, उसमें उस नेता को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।

गोयल ने कहा कि विपक्ष के एक नेता ने विदेशी भूमि में जाकर संसद के बारे में ‘ओछी बातें’ कही हैं। उन्होंने कहा कि एक विपक्षी नेता का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि भारत को जी20 की अध्यक्षता मिली हुई है और पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की चर्चा हो रही है।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और पूरा विश्व उनकी तरफ इस आकर्षण से देख रहा है कि वह दुनिया की समस्याओं का समाधान करने में मदद कर सकते हैं। सदन के नेता ने सभापति जगदीप धनखड़ से अनुरोध किया कि वह संबंधित नेता को यह निर्देश दें कि वह सदन में आकर माफी मांगें।

कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि यहां सदन के नेता ने जो बात कही, वह लोकसभा के एक सदस्य के लिए है। गोहिल ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक विशेषाधिकार हनन नोटिस भी दिया है जिसमें पुराने ऐसे कई मामलों का संदर्भ दिया गया है। उन्होंने कहा कि भले ही किसी का नाम नहीं लिया गया हो पर इस सदन में लोकसभा के किसी सदस्य का सामान्य तौर पर जिक्र नहीं हो सकता है।

इस पर सभापति धनखड़ ने कहा कि कल सदन के नेता ने एक विषय उठाया था जिस पर उन्होंने विचार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें आज विपक्ष के नेता और सदन के कई वरिष्ठ सदस्यों से चर्चा करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आज इस बारे में अपराह्न ढाई बजे एक और बैठक होने वाली है।

धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस सदस्य गोहिल ने उनके पास एक संवाद (नोटिस) भेजा है। उन्होंने कहा कि इस संवाद की परिकल्पना बहुत अच्छी तरह से तैयार की गई है किंतु इसमें वास्तविक स्थिति को सही ढंग से इंगित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि गोहिल से संबंधित तथ्यों को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में वह यथाशीघ्र अपनी व्यवस्था देंगे और इसे शायद आज या कल सुनाया जाए। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने सदन के नेता गोयल के खिलाफ मंगलवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया और आरोप लगाया कि गोयल ने लोकसभा के एक सदस्य के खिलाफ आरोप लगाकर उच्च सदन के नियमों एवं प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है।

First Published - March 14, 2023 | 11:48 PM IST

संबंधित पोस्ट