facebookmetapixel
सिर्फ ₹200 से निवेश शुरू! कैसे REIT’s के माध्यम से आप भी कमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश शुरू कर सकते हैं?Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग; 14 को रिजल्टWeWork IPO: जानबूझकर जानकारी छुपाने का आरोप, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेबी से मांगा जवाब; जानें क्या है मामला?इन 5 PSU Bank stocks में ब्रेकआउट अलर्ट! हिस्सेदारी बिक्री और मजबूत ट्रेंड से 18% तक मिल सकता है रिटर्नNobel Prize 2025: मैरी ई. ब्रुनको, फ्रेड रामस्डेल और शिमोन साकागुची को मिला मेडिकल के लिए नोबेल पुरस्कारMax, Fortis, Apollo के शेयरों में 5% तक की तेजी, CGHS रेट बदलाव के बाद क्यों है हलचल?LG Electronics IPO: ₹11,607 करोड़ के इश्यू में निवेश से पहले इन बातों को जरूर समझेंCJI गवई पर सुप्रीम कोर्ट में एक व्य​क्ति ने की जूता फेंकने की को​शिशNFO: इन्वेस्को इंडिया कंजम्प्शन फंड में क्या है खास? ₹1,000 से शुरू कर सकते हैं निवेशBreakout Stocks: 1 महीने में ₹1 लाख के बना सकते हैं ₹1.18 लाख तक, ब्रोकरेज ने चुने तीन तगड़े स्टॉक्स

UP: इस रमजान सिंवई के बाजार में रौनक, कारोबार में 30% से ज्यादा तेजी की उम्मीद

राजधानी लखनऊ के सिंवई कारखानों में बीते एक महीने से 24 घंटे काम हो रहा है और लगातार बाहर के आर्डर आ रहे हैं।

Last Updated- April 03, 2024 | 5:17 PM IST
sewain
Representative Image

बीते कुछ साल कोरोना और मंदी के बाद इस रमजान उत्तर प्रदेश के सिंवई के कारोबार मे खासी रौनक नजर आ रही है। प्रदेश के वाराणसी और लखनऊ शहर से देश के सभी हिस्सों के अलावा विदेशों तक सिंवई भेजी जा रही है।

राजधानी लखनऊ के सिंवई कारखानों में बीते एक महीने से 24 घंटे काम हो रहा है और लगातार बाहर के आर्डर आ रहे हैं। आटे और मैदे की कीमतों में तेजी के चलते सिंवई के दाम भी पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं। इसके बाद भी बीते सालों के मुकाबले कारोबार 30 फीसदी से ज्यादा होने की उम्मीद है। पिछले साल अकेले वाराणसी और लखनऊ से ही रमजान के महीने में 400 करोड़ रुपये ज्यादा का कारोबार हुआ था जो अनुमान के मुताबिक इस बार 500 करोड़ के पार जाएगा।

हर साल ईद में सबसे ज्यादा बिकने वाली जीरो नंबर की किमामी सिंवई और डबल जीरो नंबर की सिंवई के मुकाबले इस बार बाजार में नई पेशकश केसरिया सिंवई की सबसे ज्यादा मांग है। सबसे बारीक और सुनहरे रंग की केसरिया सिंवई की मांग स्थानीय बाजारों के अलावा बाहर भी खूब है। केसरिया सिंवई की कीमत 100 से 300 रुपये चल रही है। खास ईद के मौके पर पसंद की जाने वाली जीरो नंबर की किमामी सिंवई बीते साल की ही तरह 70 से 90 रुपये किलो के बीच बिक रही है।

लखनऊ में पुल गुलाम हुसैन पर सिंवई का कारखाना चलाने वाले हसीब का कहना है कि बीते एक साल से त्योहारों में बाजार की बढ़ती रौनक का अंदाजा लगाते हुए इस बार पहले से तैयारियां शुरु हो गयी थीं। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया, देवरिया व महराजगंज से सिंवई बनाने वाले कारीगर बुला लिए गए थे और कच्चा माल भी एडवांस में जमा किया गया था। हसीब के मुताबिक अकेले पुराने लखनऊ में 100 से ज्यादा सिंवई के कारखाने दिन रात काम कर रहे हैं और करीब 15 क्विंटल माल रोज तैयार कर रहे हैं। उनका कहना है कि फरवरी से कारखाने चालू हो गए हैं जो अब मई के आखिर तक चलते रहेंगे।

राजधानी में सिंवई के एक अन्य कारोबारी फाखिर इस्लाम का कहना है कि देश भर में और खासकर मुंबई, कोलकात, दिल्ली और केरल में सबसे ज्यादा मांग लखनऊ की सिंवई की ही रहती है। हां कुछ लोगों को खास बनारसी भुनी सिंवई पसंद आती है जिसकी सप्लाई वाराणसी से होती है। सिंवई के थोक कारोबारी हकीम बताते हैं कि इस बार लोगों को बीच कच्ची सिंवई की भी काफी मांग आ रही है। कच्ची सिंवई की कीमत इस बार 80 से 90 रुपये किलो के बीच है। खास भुनी हुयी बनारसी सिंवई 130 से 190 रुपये किलो के बीच मिल रही है। हकीम का कहना है कि बाजार में केसरिया, लट्ठा, मुजाफर, जीरो नंबर, डबल जीरो, कच्ची और बनारसी जैसी कई वैराइटी की सिंवई मौजूद है। उनका कहना है कि रमजान के महीने में ही होली का त्योहार पड़ने की वजह से भी इस बार सिंवई की बिक्री बढ़ी है।

First Published - April 3, 2024 | 5:16 PM IST

संबंधित पोस्ट