facebookmetapixel
Stock Market: IT शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़केकेंद्र सरकार ने यूपी व गुजरात में दलहन-तिलहन फसलों की खरीद को दी ​मंजूरी, किसानों को मिलेंगे ₹13,890 करोड़नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा की दैनिक उड़ानेंशॉर्ट-टर्म में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से निर्यातकों को फायदा, लेकिन आयातकों की बढ़ेंगी मुश्किलेंस्मॉल और मिड कैप फंड का रिटर्न 5 साल में 25% से ज्यादा, लार्ज कैप ने किया निराश; क्यों लुभा रही छोटी कंपनियांं?71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्स

UP: स्मार्ट मीटर टेंडर में देरी ! ठप पड़ा नए बिजली कनेक्शन देने का काम

Last Updated- February 06, 2023 | 4:24 PM IST
electricity consumption

उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की कमी के चलते नए बिजली कनेक्शन देने का काम ठप हो गया है। सरकार स्मार्ट प्रीपेड मीटरों की आपूर्ति पर अब तक कोई फैसला नहीं ले सकी है। प्रदेश की चारों बिजली कंपनियों के क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए निविदा प्रक्रिया दो महीने से भी ज्यादा समय पहले पूरी की जा चुकी है पर इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है।

रविवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम (MVVNL) ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के टेंडर को निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया। मध्यांचल के लिए हुई निविदा प्रक्रिया में सबसे कम बोली अदाणी समूह ने लगाई थी। हालांकि अदाणी समूह की सबसे कम बोली भी केंद्रीय रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन (REC) की ओर से अनुमानित लागत 6,000 रुपये प्रति स्मार्ट प्रीपेड मीटर से काफी ज्यादा 10,000 रुपये थी। इसके चलते MVVNL ने इसे निरस्त कर नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने का फैसला किया है।

उधर प्रीपेड मीटरों पर कोई फैसला न होने के चलते प्रदेश की चारों बिजली कंपनियों के सामने नए कनेक्शन देने का संकट खड़ा हो गया है। विभागीय नियमों के मुताबिक झुग्गी-झोपड़ी, नजूल की जमीन, सरकारी कॉलोनियों व अपार्टमेंट में नया बिजली का कनेक्शन केवल स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ दिया जा सकता है।

स्मार्ट मीटर की बिलिंग से संबंधित मीटर डाटा मैनेजमेंट सिस्टम का सर्वर भी बीते साल दिसंबर से फुल होने के चलते कनेक्शन देने का काम बंद है। MVVNL के अधिकारियों का कहना है कि प्रीपेड मीटर न होने के चलते लंबित कनेक्शन के आवेदनों पर कोई कार्रवाई संभव नहीं है।

उनका कहना है कि प्रदेश भर में 2.5 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खरीद 25,000 करोड़ रुपये के खर्च पर होनी है। इसके लिए मध्यांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने अलग-अलग निविदाएं बीते साल नवंबर में आमंत्रित की थी। चारों क्षेत्रों में जहां दो के लिए सबसे कम दरें अदाणी समूह ने दी थी। वहीं इंटेली स्मार्ट व जीएमआर ने एक-एक के लिए सबसे कम दरें दी थीं। रविवार को मध्यांचल की निविदा निरस्त होने बाद अब बाकी के तीन वितरण निगमों को इस संदर्भ में फैसला लेना है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मध्यांचल में उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने संबंधी निविदा रद्द

अधिकारियों का कहना है कि वितरण हानियों को कम करने व बिजली चोरी रोकने के लिए प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। मीटरों की आपूर्ति पर कोई फैसला न होने के चलते यह काम पिछड़ रहा है। वहीं राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का कहना है कि प्रदेश को छह से आठ हिस्सों में बांट कर निविदा आमंत्रित की जानी चाहिए और इसमें मीटर निर्माता कंपनियों को भी भाग लेने का मौका देना चाहिए।

First Published - February 6, 2023 | 4:24 PM IST

संबंधित पोस्ट