भारत

राजधानी की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार: दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर मुहर, ₹12 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

इस विस्तार से दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में 16 किलोमीटर और जुड़ जाएंगे, जिस पर 12,015 करोड़ रुपये लागत आएगी

Published by
ध्रुवाक्ष साहा   
Last Updated- December 25, 2025 | 6:42 AM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के विस्तार के चरण 5ए को मंजूरी दे दी है। इस विस्तार से दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में 16 किलोमीटर और जुड़ जाएंगे, जिस पर 12,015 करोड़ रुपये लागत आएगी।

इसके लिए केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियां धन मुहैया कराएंगी। पांचवें चरण की परियोजना में 3 गलियारे होंगे, जिसमें आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ (9.913 किलोमीटर), एरोसिटी से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल 1 (2.263 किलोमीटर) और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज  (3.9 किलोमीटर) गलियारे शामिल हैं।

सरकार ने एक बयान में कहा, ‘इस चरण का काम पूरा होने के बाद पहले गलियारे से पश्चिम, उत्तर और पुरानी दिल्ली को सेंट्रल दिल्ली से जोड़ा जा सकेगा। वहीं अन्य दो गलियारे दक्षिण दिल्ली से घरेलू एयरपोर्ट टर्मिनल-1 को साकेत, छतरपुर आदि होते हुए जोड़ेंगे। इससे राजधानी में कनेक्टिविटी में तेजी आएगी।’

इस मेट्रो लाइन में 13 स्टेशन जुड़ेंगे, जिनमें 10 भूमिगत और 3 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। मेट्रो विस्तार परियोजना की अवधि तीन वर्ष है। परियोजना का काम पूरा होने के बाद, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का दायरा 400 किलोमीटर से अधिक लंबा हो जाएगा।

First Published : December 25, 2025 | 6:40 AM IST