facebookmetapixel
538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंड

NCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटन

आरपी संजीव गोयनका समूह और मिंडा इंडस्ट्रीज दो अलग-अलग परियोजनाएं यीडा में लगाने जा रहे हैं

Last Updated- September 18, 2025 | 10:54 AM IST
YEIDA Noida Development Projects
File Image

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में दो बड़े कारपोरेट समूह 3500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। आरपी संजीव गोयनका समूह और मिंडा इंडस्ट्रीज दो अलग-अलग परियोजनाएं यीडा में लगाने जा रहे हैं। जहां आरपी एसजी समूह अपनी पहले से चल रही सौर परियोजना का विस्तार करेगा वहीं मिंडा इंडस्ट्रीज आटो उपकरण बनाने की इकाई लगाने जा रही है। यमुना प्राधिकरण ने दोनो समूहों को 100-100 एकड़ जमीन आवंटन किया है।

आरपी एसजी समूह का कै​प्टिव सोलर प्लांट का प्रस्ताव

आरपी एस जी ने इन्वेस्ट यूपी के पोर्टल निवेश मित्र के जरिए 60 मेगावॉट के कौप्टिव सोलर ईनर्जी स्टोरेज (ईएसएस) के साथ 3 गीगावॉट सोलर ने आज दो बड़ी कंपनियों को जमीन आवंटित करने का आशय पत्र जारी किया है। उत्तर प्रदेश निवेश मित्र के माध्यम से आरपी-संजीव गोयनका समूह ने उत्तर प्रदेश में 60 मेगावाट के कैप्टिव सोलर एनर्जी स्टोरेज (ईएसएस) प्लांट के साथ-साथ 3 मेगावाट सोलर सेल और एकीकृत सोलर इकोसिस्टम हब स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। यीडा नें इन दोनो कंपनियों को आशय पत्र (एलओआई) जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार लाई नई हाउसिंग स्कीम, जेवर एयरपोर्ट के पास घर का सपना होगा सच

आरपी एसजी समूह को यीडा के सेक्टर 8 डी में 100 एकड़ जमीन दी जाएगी। आशय पत्र प्राप्त करने के बाद आरपी संजीव गोयनका समूह के कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना में 3000 करोड़ रूपये का निवेश होगा। इस सोलर हब में टॉपकॉन एवं पेरोव्स्काइट-टेंडेम सेल जैसी उन्नत सौर तकनीकों पर केंद्रित सेल का निर्माण जिसकी एफीशिएंसी 28-30 फीसदी से ज्यादा होगी। इससे बिजली की लागत में 10-15 फीसदी की कमी आएगी। इस परियोजना से 1,200 से ज़्यादा प्रत्यक्ष और 4,000 से ज़्यादा अप्रत्यक्ष रोज़गार पैदा होंगे

मिंडा की दूसरा प्लांट लगाने की तैयारी

इसके साथ यीडा में आटोमोटिव क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड को भी लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी किया है। प्राधिकरण मिंडा इंडस्ट्रीज को 100 एकड़ जमीन देगी। यह कंपनी का यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में दूसरा प्लांट होगा जहां वायरिंग हार्नेस, क्लस्टर, सेंसर्स और कनेक्टर्स बनेंगे। इस इकाई में मिंडा समूह 500 करोड़ रूपये का निवेश करेगी और इससे करीब 5000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ही जेवर एयरपोर्ट से लेकर अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क सहित कई बड़ी परियोजनाएं आ चुकी हैं। इस साल के अंत तक जेवर एयरपोर्ट के चालू हो जाने की उम्मीद है।

First Published - September 18, 2025 | 10:54 AM IST

संबंधित पोस्ट