facebookmetapixel
अमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुखडिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटियादोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस क्लेम में 15% का उछाल, EV लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा: रिपोर्टभावनगर पहुंचे PM मोदी, ₹34,200 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शुभारंभ; कांग्रेस पर साधा निशानाFlipkart Minutes और Bigbasket ने क्विक कॉमर्स में बढ़ाई रफ्तार, आईफोन-17 अब मिनटों मेंट्रंप-जिनपिंग के बीच फोन कॉल: टिकटॉक डील पर बनी सहमति, दोनों देशों के बीच व्यापार व यूक्रेन युद्ध पर चर्चा

NCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटन

आरपी संजीव गोयनका समूह और मिंडा इंडस्ट्रीज दो अलग-अलग परियोजनाएं यीडा में लगाने जा रहे हैं

Last Updated- September 18, 2025 | 10:54 AM IST
YEIDA Noida Development Projects
File Image

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में दो बड़े कारपोरेट समूह 3500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। आरपी संजीव गोयनका समूह और मिंडा इंडस्ट्रीज दो अलग-अलग परियोजनाएं यीडा में लगाने जा रहे हैं। जहां आरपी एसजी समूह अपनी पहले से चल रही सौर परियोजना का विस्तार करेगा वहीं मिंडा इंडस्ट्रीज आटो उपकरण बनाने की इकाई लगाने जा रही है। यमुना प्राधिकरण ने दोनो समूहों को 100-100 एकड़ जमीन आवंटन किया है।

आरपी एसजी समूह का कै​प्टिव सोलर प्लांट का प्रस्ताव

आरपी एस जी ने इन्वेस्ट यूपी के पोर्टल निवेश मित्र के जरिए 60 मेगावॉट के कौप्टिव सोलर ईनर्जी स्टोरेज (ईएसएस) के साथ 3 गीगावॉट सोलर ने आज दो बड़ी कंपनियों को जमीन आवंटित करने का आशय पत्र जारी किया है। उत्तर प्रदेश निवेश मित्र के माध्यम से आरपी-संजीव गोयनका समूह ने उत्तर प्रदेश में 60 मेगावाट के कैप्टिव सोलर एनर्जी स्टोरेज (ईएसएस) प्लांट के साथ-साथ 3 मेगावाट सोलर सेल और एकीकृत सोलर इकोसिस्टम हब स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। यीडा नें इन दोनो कंपनियों को आशय पत्र (एलओआई) जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार लाई नई हाउसिंग स्कीम, जेवर एयरपोर्ट के पास घर का सपना होगा सच

आरपी एसजी समूह को यीडा के सेक्टर 8 डी में 100 एकड़ जमीन दी जाएगी। आशय पत्र प्राप्त करने के बाद आरपी संजीव गोयनका समूह के कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना में 3000 करोड़ रूपये का निवेश होगा। इस सोलर हब में टॉपकॉन एवं पेरोव्स्काइट-टेंडेम सेल जैसी उन्नत सौर तकनीकों पर केंद्रित सेल का निर्माण जिसकी एफीशिएंसी 28-30 फीसदी से ज्यादा होगी। इससे बिजली की लागत में 10-15 फीसदी की कमी आएगी। इस परियोजना से 1,200 से ज़्यादा प्रत्यक्ष और 4,000 से ज़्यादा अप्रत्यक्ष रोज़गार पैदा होंगे

मिंडा की दूसरा प्लांट लगाने की तैयारी

इसके साथ यीडा में आटोमोटिव क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड को भी लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी किया है। प्राधिकरण मिंडा इंडस्ट्रीज को 100 एकड़ जमीन देगी। यह कंपनी का यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में दूसरा प्लांट होगा जहां वायरिंग हार्नेस, क्लस्टर, सेंसर्स और कनेक्टर्स बनेंगे। इस इकाई में मिंडा समूह 500 करोड़ रूपये का निवेश करेगी और इससे करीब 5000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ही जेवर एयरपोर्ट से लेकर अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क सहित कई बड़ी परियोजनाएं आ चुकी हैं। इस साल के अंत तक जेवर एयरपोर्ट के चालू हो जाने की उम्मीद है।

First Published - September 18, 2025 | 10:54 AM IST

संबंधित पोस्ट