facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

योगी सरकार लाई नई हाउसिंग स्कीम, जेवर एयरपोर्ट के पास घर का सपना होगा सच

यीडा अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-18 (पॉकेट 9बी) में आ रही इस आवासीय योजना के तहत 200 वर्ग मीटर के 276 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

Last Updated- April 22, 2025 | 12:08 PM IST
More plots to be allotted in NCR region. Yamuna Expressway authority comes up with new scheme

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आशियाने की चाह रखने वालों के लिए योगी सरकार ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) में भखंडों की योजना शुरू की है। जल्द ही शुरू हो रहे जेवर एयरपोर्ट के करीब इस योजना में आवासीय भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। यीडा अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-18 (पॉकेट 9बी) में आ रही इस आवासीय योजना के तहत 200 वर्ग मीटर के 276 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इस योजना में 2 आरक्षित वर्गों को विशेष तौर पर वरीयता दी जाएगी। इसके अंतर्गत किसान वर्ग में उन लोगों को वरीयता दी जाएगी जिनकी जमीनों को यीडा तथा जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है। इसमें से कुल भूखंडों में से 17.5 फीसदी भूखंड या 48 प्लॉट्स इस श्रेणी के तहत आरक्षित किए गए हैं।

21 मई तक करें आवेदन, रेट ₹35,000 प्रति वर्ग मीटर

वहीं, फंक्शनल इंडस्ट्रियल यूनिट श्रेणी के तहत कुल उपलब्ध भूखंडों का 5 फीसदी या कुल 14 भूखंड आवेदनकर्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे। इसी प्रकार, सामान्य वर्ग के लिए कुल प्लॉट्स में से 77.5 फीसदी अथवा 214 भूखंड आवेदन के लिए उपलब्ध है। इस आवासीय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है और 21 मई तक यीडा की वेबसाइट के जरिए योजना में आवेदन किया जा सकेगा।

यीडा द्वारा लायी गई नई आवासीय योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जन जाति श्रेणी के लिए 3.50 लाख और सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए 7 लाख रुपए की रकम पंजीकरण शुल्क के तौर पर निर्धारित किया गया है। वहीं, इन सभी भूखंडों के लिए 35 हजार प्रति स्क्वेयर मीटर का रेट निर्धारित किया गया है।

Also read: यूपी में दवा कारोबार को मिलेगा नया बूस्ट, ललितपुर फार्मा पार्क में प्लॉट का अलॉटमेंट शुरू

90 साल की लीज पर मिलेगा प्लांट

गौरतलब है कि इस योजना के लिए कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने यीडा को अनुमति दी थी। यीडा की मौजूदा योजना का लाभ यमुना एक्सप्रेसवे के निकट आवासीय भूखंड लेने के इच्छुक आवेदनकर्ताओं को मिलेगा। इस स्कीम के प्लॉट आवंटन लाभार्थियों का चयन ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा जो 11 सितंबर को आयोजित होगी।

अधिकारियों ने बताया कि यीडा द्वारा लायी गई नयी आवासीय योजना में भूखंड आवंटन के लिए प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके रजिस्ट्रेशन व संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में अधिक जानकारी आवेदनकर्ता प्राप्त कर सकते हैं। स्कीम में बैंकिंग पार्टनर आईसीआईसीआई तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) हैं। प्रक्रिया के तहत 90 वर्षों की लीज पर आवेदनकर्ताओं को भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा। जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इसी साल परिचालन की शुरुआत होने के ऐलान के बाद से यीडा में बसने की चाह रखने वालों की तादाद बढ़ी है।

First Published - April 22, 2025 | 12:08 PM IST

संबंधित पोस्ट