facebookmetapixel
सुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत

Truck drivers’ strike: महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस प्रशासन को ईंधन व आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

दूध विक्रेताओं का कहना है कि मंगलवार को मुंबई में 40 फीसदी दूध आ पाया है।

Last Updated- January 02, 2024 | 7:13 PM IST
Petrol Pump

Truck drivers’ strike: ट्रक चालकों की हड़ताल में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी ट्रांसपोर्टर भी शामिल हैं। जिसके कारण राज्य में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई प्रभावित हुई है। महाराष्ट्र सरकार ने ट्रक चालकों की हड़ताल के मद्देनजर पुलिस से बाजार में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतारें

ट्रक चालकों की हड़ताल से लोगों ने सोमवार रात से पेट्रोल पंप पर कतारें लगानी शुरू कर दी। दूसरी तरफ आपूर्ति सुचारु रूप से न हो पाने के कारण पेट्रोल पंप मालिकों के सामने संकट खड़ा हो गया है। पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन मुंबई के अध्यक्ष चेतन मोदी ने कहा कि सोमवार से ट्रक चालकों के आंदोलन के कारण पेट्रोल पंप पर ईंधन की सप्लाई प्रभावित है।

महाराष्ट्र में सूख रहे पेट्रोल पंप

पेट्रोल पंप पर कल से ईंधन की कमी होनी शुरू हो गई है। अगर हमें ईंधन की आपूर्ति नहीं हुई तो ज्यादातर पंप में आज से पेट्रोल खत्म हो जाएगा। यह हाल पूरे महाराष्ट्र का है। नागपुर के जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर ने मंगलवार को लोगों से हड़बड़ाहट में ईंधन न खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों के झांसे में नहीं आना चाहिए और अनावश्यक रूप से पेट्रोल पंप पर भीड़ नहीं लगानी चाहिए।

Also read: Truck drivers’ strike: चंडीगढ़ में पेट्रोल, डीजल की बिक्री पर लगा अस्थायी बैन, अब इतना ही मिलेगा फ्यूल

सब्जियों के दाम 30 फीसदी तक बढ़े

ईंधन की समस्या के साथ दूसरी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। मुंबई और उपनगरों के कई इलाकों में आज दूध और सब्जी की सप्लाई भी प्रभावित हुई। दूध विक्रेताओं का कहना है कि मंगलवार को मुंबई में 40 फीसदी दूध आ पाया है। दूसरी तरफ सब्जियों की सप्लाई बाधित होने से सब्जी विक्रेताओं ने 30 फीसदी तक दाम बढ़ा दिए है। जिससे लोगों को परेशानी होना शुरू हो गई।

पुलिस प्रशासन को सप्लाई सुनिश्चित कराने का मिला निर्देश

राज्य में खड़े हो रहे ईंधन संकट को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर हड़ताल और पेट्रोल, डीजल तथा एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति पर इसके असर को लेकर चिंता जताई है।

हड़ताल के असर पर विचार करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने पुलिस से इन उत्पादों की सुचारू और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।

Also read: Hit And Run New Law: क्या है नया ‘हिट एंड रन’ कानून, देशभर में ड्राइवर क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन

विभाग ने ट्रक चालकों से भी अप्रिय घटनाओं में शामिल न होने और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति न बिगाड़ने की अपील की है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस संबंध में निर्देश दिये कि आवश्यक वस्तुओं के सुचारू परिवहन और आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाए।

‘हिट एंड रन’ कानून को वापस लेने की मांग

ट्रक चालक हिट-एंड-रन दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून के प्रावधान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता की जगह लेने वाले भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में प्रावधान है कि लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनने वाले और पुलिस या प्रशासन के किसी भी अधिकारी को सूचित किए बिना भागने वाले वाहन चालकों को 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।

First Published - January 2, 2024 | 7:13 PM IST

संबंधित पोस्ट