facebookmetapixel
सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंज

त्रिपुरा को पहली बार मिल सकती है महिला सीएम, प्रतिभा भौमिक के नाम पर हो रहा विचार

Last Updated- March 03, 2023 | 1:33 PM IST
Tripura CM candidate Pratima Bhoumik

त्रिपुरा में बीजेपी ने 32 सीटें जीतकर एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली है। अब त्रिपुरा में बीजेपी सीएम पद पर किसे सामने लेकर आएगी इसे लेकर चर्चा तेज है। सिसायी गलियारों में चर्चा है कि त्रिपुरा को इस बार महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है।

हालांकि चुनाव से पहले बीजेपी ने माणिक साहा को सीएम के चेहरे के रूप में दिखाया था, लेकिन अब खबरें है कि सीएम पद के लिये दूसरे नामों पर चर्चा की जा रही है।

द इंडियन एक्सप्रेस ने पार्टी के सूत्रों के हलावे से कहा है कि वर्तमान में केंद्रीय अधिकारिता और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी विचार कर रही है।

हालांकि, इसको लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, क्योंकि राज्य में माणिक साहा के नेतृत्व में ही बीजेपी ने जीत हासिल की है। वहीं, अगर प्रतिमा भौमिक को नियुक्त किया जाता है तो वो पूर्वोत्तर के इतिहास में पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी।

भौमिक के सीएम बनाए जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “इससे ​​इंकार नहीं किया जा सकता। अगर उन्हें सीएम बनाया जाता है तो माणिक साहा को केंद्र सरकार में जगह दी जा सकती है.”

बता दें कि प्रतिमा भौमिक धनपुर गांव के कृषक परिवार से आती हैं। उनका गांव भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब है।

First Published - March 3, 2023 | 1:11 PM IST

संबंधित पोस्ट