facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

त्रिपुरा को पहली बार मिल सकती है महिला सीएम, प्रतिभा भौमिक के नाम पर हो रहा विचार

Last Updated- March 03, 2023 | 1:33 PM IST
Tripura CM candidate Pratima Bhoumik

त्रिपुरा में बीजेपी ने 32 सीटें जीतकर एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बना ली है। अब त्रिपुरा में बीजेपी सीएम पद पर किसे सामने लेकर आएगी इसे लेकर चर्चा तेज है। सिसायी गलियारों में चर्चा है कि त्रिपुरा को इस बार महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है।

हालांकि चुनाव से पहले बीजेपी ने माणिक साहा को सीएम के चेहरे के रूप में दिखाया था, लेकिन अब खबरें है कि सीएम पद के लिये दूसरे नामों पर चर्चा की जा रही है।

द इंडियन एक्सप्रेस ने पार्टी के सूत्रों के हलावे से कहा है कि वर्तमान में केंद्रीय अधिकारिता और सामाजिक न्याय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी विचार कर रही है।

हालांकि, इसको लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, क्योंकि राज्य में माणिक साहा के नेतृत्व में ही बीजेपी ने जीत हासिल की है। वहीं, अगर प्रतिमा भौमिक को नियुक्त किया जाता है तो वो पूर्वोत्तर के इतिहास में पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी।

भौमिक के सीएम बनाए जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “इससे ​​इंकार नहीं किया जा सकता। अगर उन्हें सीएम बनाया जाता है तो माणिक साहा को केंद्र सरकार में जगह दी जा सकती है.”

बता दें कि प्रतिमा भौमिक धनपुर गांव के कृषक परिवार से आती हैं। उनका गांव भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब है।

First Published - March 3, 2023 | 1:11 PM IST

संबंधित पोस्ट