भारत

दिल्ली हवाईअड्डे पर कुछ समय के लिए हुई बिजली गुल, यात्रियों के छूटे पसीने

विमानन क्षेत्र की एनालिटिक्स फर्म सिरियम के अनुसार देश का सबसे व्यस्त दिल्ली हवाईअड्डा फिलहाल प्रतिदिन तकरीबन 1,270 निर्धारित उड़ानों का प्रबंध कर रहा है।

Published by
दीपक पटेल   
श्रेया नंदी   
Last Updated- June 17, 2024 | 10:19 PM IST

Delhi airport power outage: ट्रांसमिशन ग्रिड में भारी वोल्टेज वृद्धि की वजह से दिल्ली हवाईअड्डे पर आज दोपहर कुछ समय के लिए बिजली गुल हो गई। हालांकि उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि हवाईअड्डा परिचालक ने तुरंत पावर बैक-अप सिस्टम चालू कर दिया।

हवाईअड्डा परिचालक दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने कहा, ‘आज दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली हवाईअड्डे के मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन (एमआरएसएस) ने ग्रिड में बड़ी वोल्टेज उछाल का पता लगाया। ऐसा कथित तौर पर 765 केवी लाइन के ट्रिप होने के कारण हुआ। दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) के ग्रिड से इस वोल्टेज असंतुलन की वजह से दिल्ली हवाईअड्डे के सभी टर्मिनल पर कुछ समय के लिए असर पड़ा, जिससे बैगेज लेने और ई-गेट सेवा पर असर पड़ा।’

डायल ने कहा ‘जरूरी सेवाएं जारी रखने के लिए हमने सभी टर्मिनल को तुरंत ही डीजी लोड पर स्थानांतरित कर दिया। डायल के पावर बैक-अप सिस्टम को कुछ ही मिनटों में चालू कर दिया गया और सभी टच पॉइंट पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बैक-अप प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईं।’

विमानन क्षेत्र की एनालिटिक्स फर्म सिरियम के अनुसार देश का सबसे व्यस्त दिल्ली हवाईअड्डा फिलहाल प्रतिदिन तकरीबन 1,270 निर्धारित उड़ानों का प्रबंध कर रहा है।

डीटीएल के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर यह मामला उत्तरी ग्रिड में लोड क्रैश की घटना की वजह से हुआ जिसने कई ट्रांसमिशन लाइनों को प्रभावित किया था। इनमें डायल सब-स्टेशन से जुड़ी लाइन भी शामिल है।

First Published : June 17, 2024 | 9:57 PM IST