facebookmetapixel
बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान

दिल्ली हवाईअड्डे पर कुछ समय के लिए हुई बिजली गुल, यात्रियों के छूटे पसीने

विमानन क्षेत्र की एनालिटिक्स फर्म सिरियम के अनुसार देश का सबसे व्यस्त दिल्ली हवाईअड्डा फिलहाल प्रतिदिन तकरीबन 1,270 निर्धारित उड़ानों का प्रबंध कर रहा है।

Last Updated- June 17, 2024 | 10:19 PM IST
दिल्ली एयरपोर्ट की बत्ती गुल, बोर्डिंग और चेक-इन सेवाएं प्रभावित; यात्रियों के छूटे पसीने, Power outage at Delhi airport, boarding, and check-in facilities affected

Delhi airport power outage: ट्रांसमिशन ग्रिड में भारी वोल्टेज वृद्धि की वजह से दिल्ली हवाईअड्डे पर आज दोपहर कुछ समय के लिए बिजली गुल हो गई। हालांकि उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि हवाईअड्डा परिचालक ने तुरंत पावर बैक-अप सिस्टम चालू कर दिया।

हवाईअड्डा परिचालक दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने कहा, ‘आज दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली हवाईअड्डे के मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन (एमआरएसएस) ने ग्रिड में बड़ी वोल्टेज उछाल का पता लगाया। ऐसा कथित तौर पर 765 केवी लाइन के ट्रिप होने के कारण हुआ। दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) के ग्रिड से इस वोल्टेज असंतुलन की वजह से दिल्ली हवाईअड्डे के सभी टर्मिनल पर कुछ समय के लिए असर पड़ा, जिससे बैगेज लेने और ई-गेट सेवा पर असर पड़ा।’

डायल ने कहा ‘जरूरी सेवाएं जारी रखने के लिए हमने सभी टर्मिनल को तुरंत ही डीजी लोड पर स्थानांतरित कर दिया। डायल के पावर बैक-अप सिस्टम को कुछ ही मिनटों में चालू कर दिया गया और सभी टच पॉइंट पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बैक-अप प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईं।’

विमानन क्षेत्र की एनालिटिक्स फर्म सिरियम के अनुसार देश का सबसे व्यस्त दिल्ली हवाईअड्डा फिलहाल प्रतिदिन तकरीबन 1,270 निर्धारित उड़ानों का प्रबंध कर रहा है।

डीटीएल के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर यह मामला उत्तरी ग्रिड में लोड क्रैश की घटना की वजह से हुआ जिसने कई ट्रांसमिशन लाइनों को प्रभावित किया था। इनमें डायल सब-स्टेशन से जुड़ी लाइन भी शामिल है।

First Published - June 17, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट