facebookmetapixel
जापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेनफूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों ने दिए 13.7 लाख रोजगार, 12.3% CAGR से बढ़ रहा सेक्टर

दिल्ली हवाईअड्डे पर कुछ समय के लिए हुई बिजली गुल, यात्रियों के छूटे पसीने

विमानन क्षेत्र की एनालिटिक्स फर्म सिरियम के अनुसार देश का सबसे व्यस्त दिल्ली हवाईअड्डा फिलहाल प्रतिदिन तकरीबन 1,270 निर्धारित उड़ानों का प्रबंध कर रहा है।

Last Updated- June 17, 2024 | 10:19 PM IST
दिल्ली एयरपोर्ट की बत्ती गुल, बोर्डिंग और चेक-इन सेवाएं प्रभावित; यात्रियों के छूटे पसीने, Power outage at Delhi airport, boarding, and check-in facilities affected

Delhi airport power outage: ट्रांसमिशन ग्रिड में भारी वोल्टेज वृद्धि की वजह से दिल्ली हवाईअड्डे पर आज दोपहर कुछ समय के लिए बिजली गुल हो गई। हालांकि उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि हवाईअड्डा परिचालक ने तुरंत पावर बैक-अप सिस्टम चालू कर दिया।

हवाईअड्डा परिचालक दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने कहा, ‘आज दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली हवाईअड्डे के मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन (एमआरएसएस) ने ग्रिड में बड़ी वोल्टेज उछाल का पता लगाया। ऐसा कथित तौर पर 765 केवी लाइन के ट्रिप होने के कारण हुआ। दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) के ग्रिड से इस वोल्टेज असंतुलन की वजह से दिल्ली हवाईअड्डे के सभी टर्मिनल पर कुछ समय के लिए असर पड़ा, जिससे बैगेज लेने और ई-गेट सेवा पर असर पड़ा।’

डायल ने कहा ‘जरूरी सेवाएं जारी रखने के लिए हमने सभी टर्मिनल को तुरंत ही डीजी लोड पर स्थानांतरित कर दिया। डायल के पावर बैक-अप सिस्टम को कुछ ही मिनटों में चालू कर दिया गया और सभी टच पॉइंट पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बैक-अप प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईं।’

विमानन क्षेत्र की एनालिटिक्स फर्म सिरियम के अनुसार देश का सबसे व्यस्त दिल्ली हवाईअड्डा फिलहाल प्रतिदिन तकरीबन 1,270 निर्धारित उड़ानों का प्रबंध कर रहा है।

डीटीएल के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर यह मामला उत्तरी ग्रिड में लोड क्रैश की घटना की वजह से हुआ जिसने कई ट्रांसमिशन लाइनों को प्रभावित किया था। इनमें डायल सब-स्टेशन से जुड़ी लाइन भी शामिल है।

First Published - June 17, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट