facebookmetapixel
ग्लोबल अनिश्चित माहौल में सावधानी से करें निवेश, BFSI समिट में म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों ने दी रायVedanta Q2 Results: मुनाफा 38% गिरकर ₹3479 करोड़ पर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले और सेटलमेंट से घटा प्रॉफिटपहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई

दिल्ली हवाईअड्डे पर कुछ समय के लिए हुई बिजली गुल, यात्रियों के छूटे पसीने

विमानन क्षेत्र की एनालिटिक्स फर्म सिरियम के अनुसार देश का सबसे व्यस्त दिल्ली हवाईअड्डा फिलहाल प्रतिदिन तकरीबन 1,270 निर्धारित उड़ानों का प्रबंध कर रहा है।

Last Updated- June 17, 2024 | 10:19 PM IST
दिल्ली एयरपोर्ट की बत्ती गुल, बोर्डिंग और चेक-इन सेवाएं प्रभावित; यात्रियों के छूटे पसीने, Power outage at Delhi airport, boarding, and check-in facilities affected

Delhi airport power outage: ट्रांसमिशन ग्रिड में भारी वोल्टेज वृद्धि की वजह से दिल्ली हवाईअड्डे पर आज दोपहर कुछ समय के लिए बिजली गुल हो गई। हालांकि उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि हवाईअड्डा परिचालक ने तुरंत पावर बैक-अप सिस्टम चालू कर दिया।

हवाईअड्डा परिचालक दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने कहा, ‘आज दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली हवाईअड्डे के मुख्य रिसीविंग सब-स्टेशन (एमआरएसएस) ने ग्रिड में बड़ी वोल्टेज उछाल का पता लगाया। ऐसा कथित तौर पर 765 केवी लाइन के ट्रिप होने के कारण हुआ। दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) के ग्रिड से इस वोल्टेज असंतुलन की वजह से दिल्ली हवाईअड्डे के सभी टर्मिनल पर कुछ समय के लिए असर पड़ा, जिससे बैगेज लेने और ई-गेट सेवा पर असर पड़ा।’

डायल ने कहा ‘जरूरी सेवाएं जारी रखने के लिए हमने सभी टर्मिनल को तुरंत ही डीजी लोड पर स्थानांतरित कर दिया। डायल के पावर बैक-अप सिस्टम को कुछ ही मिनटों में चालू कर दिया गया और सभी टच पॉइंट पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बैक-अप प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईं।’

विमानन क्षेत्र की एनालिटिक्स फर्म सिरियम के अनुसार देश का सबसे व्यस्त दिल्ली हवाईअड्डा फिलहाल प्रतिदिन तकरीबन 1,270 निर्धारित उड़ानों का प्रबंध कर रहा है।

डीटीएल के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली हवाईअड्डे पर यह मामला उत्तरी ग्रिड में लोड क्रैश की घटना की वजह से हुआ जिसने कई ट्रांसमिशन लाइनों को प्रभावित किया था। इनमें डायल सब-स्टेशन से जुड़ी लाइन भी शामिल है।

First Published - June 17, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट