facebookmetapixel
बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान

दिल्ली-एनसीआर में दूसरे एयरपोर्ट का इन्तजार हुआ लंबा, नोएडा हवाईअड्डे में लगेगा अभी और वक्त

ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनैशनल एजी की सहायक कंपनी यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) इस नए हवाईअड्डे का निर्माण कर रही है।

Last Updated- June 24, 2024 | 10:42 PM IST
Noida Airport

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में दूसरे हवाईअड्डे का इंतजार कुछ और लंबा हो गया है। उत्तर प्रदेश के जेवर में बनाए जा रहे नोएडा हवाईअड्डे (Noida Airport) के निर्माण में देरी के कारण वाणिज्यिक उड़ान का संचालन शुरू करने की समयसीमा दिसंबर 2024 से बढ़ाकर अप्रैल 2025 कर दी गई है।

ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनैशनल एजी की सहायक कंपनी यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) इस नए हवाईअड्डे का निर्माण कर रही है।

वाईआईएपीएल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया ‘कई कारणों से यह बदलाव हुआ है, जिसमें कोविड-19 के प्रतिबंधों की वजह से निर्माण सामग्री और उपकरणों की डिलिवरी में देर तथा भू-राजनीतिक टकराव के कारण आपूर्ति श्रृंखला की बाधाएं शामिल हैं। हम निर्माण गतिविधियों की रफ्तार और परिचालन संबंधी तत्परता की तैयारियों को उच्च स्तर पर बनाए रखने के लिए सभी हितधारकों (ईपीसी ठेकेदार टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड समेत) के साथ काम कर रहे हैं।’

वाईआईएपीएल ने कहा ‘यह बड़ी और जटिल परियोजना है तथा मॉनसून के सीजन से पहले निर्माण गतिविधियों के अगले कुछ सप्ताह महत्वपूर्ण हैं। निर्माण की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर हम वाणिज्यिक परिचालन अप्रैल 2025 के आखिर तक शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं।’

जनवरी में वाईआईएपीएल के मुख्य कार्य अधिकारी क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा था कि नोएडा हवाईअड्डा साल के आखिर तक वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जनवरी में विमानन क्षेत्र की सलाहकार कंपनी कापा इंडिया ने कहा था कि अनुमान है कि एक रनवे के साथ नोएडा हवाईअड्डा साल 2025-26 में 94 लाख से 1.17 करोड़ यात्रियों को संभालेगा। जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली इकाई द्वारा परिचालित दिल्ली हवाईअड्डे और इससे लगभग 70 किमी दूर नोएडा हवाईअड्डे के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के आसार हैं।

देश में नोएडा हवाईअड्डा ही एकमात्र ऐसी प्रमुख नई परियोजना नहीं है, जिसे देरी का सामना करना पड़ रहा है। जनवरी में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि नवी मुंबई हवाईअड्डे पर वाणिज्यिक परिचालन मार्च 2025 तक शुरू हो जाएगा।

नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट की मूल कंपनी अदाणी ग्रुप ने पिछले साल अप्रैल में निवेशक प्रस्तुति में कहा था कि हवाईअड्डे पर दिसंबर 2024 तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

First Published - June 24, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट