facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

समाज को AI की बुराइयों से बचाना होगा, अच्छाइयों का उपयोग करना होगा : सुनील मित्तल

भारती समूह के सीईओ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एआई के आगमन से नए विचार, नई सोच विकसित होगी और इससे नए कारोबार तथा नई नौकरियों का सृजन होगा।

Last Updated- October 21, 2024 | 2:59 PM IST
Society has to be saved from the evils of AI, the good ones have to be used: Sunil Mittal समाज को AI की बुराइयों से बचाना होगा, अच्छाइयों का उपयोग करना होगा : सुनील मित्तल

भारती समूह के चेयरमैन सुनील मित्तल ने सोमवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (AI) आने वाले समय में विश्व अर्थव्यवस्था तथा भू-राजनीति को आगे बढ़ाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया कि नई प्रौद्योगिकी के कारण नई चुनौतियां भी सामने आएंगी, जिनके दुरुपयोग की आशंका है। इसलिए इसको लेकर अधिक सतर्कता और सुरक्षा की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में मित्तल ने एक निजी वाकये का जिक्र करते हुए बताया कि दुबई में तैनात एक वरिष्ठ वित्त अधिकारी को एक फोन आया था जिस पर बात करने वाला शख्स उनकी आवाज तथा लहजे की नकल कर रहा था। उसने अधिकारी से एक बड़ी धनराशि हस्तांतरित करने को कहा था।

मित्तल ने बताया कि सतर्क और ‘‘समझदार’’ अधिकारी ने तुरंत ही शख्स की चालाकी को भांप लिया था। उन्होंने कहा कि वह खुद ‘वॉयस रिकॉर्डिंग’ सुनकर हैरान रह गए थे क्योंकि ‘‘वह बिल्कुल वैसे ही बात कर रहा था जैसे वह करते हैं।’’

Also read: दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की किरण बना, आशा का संचार कर रहा: प्रधानमंत्री मोदी

मित्तल ने आगाह किया कि भविष्य में प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने समाज को एआई की बुराइयों से बचाना होगा, एआई की अच्छाइयों का उपयोग करना होगा क्योंकि जो कंपनियां तथा देश एआई को नहीं अपनाएंगे वे पीछे छूट जाएंगे..’’

भारती समूह के सीईओ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एआई के आगमन से नए विचार, नई सोच विकसित होगी और इससे नए कारोबार तथा नई नौकरियों का सृजन होगा।

First Published - October 21, 2024 | 2:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट