Telangana Robotics Framework: रोबोटिक्स इंडस्ट्री में स्टार्ट-अप को आगे बढ़ाने के लिए और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के लिए तेलंगाना सरकार काम कर रही है।
इसी क्रम में तेलंगाना सरकार का देश का रोबोटिक्स फ्रेमवर्क लॉन्च किया है। आईटी मंत्री केटी रामा राव ने तेलंगाना राज्य रोबोटिक्स फ्रेमवर्क (TSRF) लॉन्च किया। लॉन्चिंग के मौके पर केटीआर ने कहा, ‘तेलंगाना लेटेस्ट टेकनॉलजी को अपनाने में सबसे आगे रहा है, जो नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तकनीकी नवाचार के अग्रणी प्रदेश के रूप में उभर रहा है। राज्य सरकार का लक्ष्य विश्व स्तरीय रोबोटिक्स इकोसिस्टम बनाना है।’
इस बारे में राज्य सरकार के उद्देश्य के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का भविष्य में तेलंगाना रोबोटिक्स डिजाइन, परीक्षण और निर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के उद्देश्य पर काम कर रही है।
2017 में राज्य द्वारा अपनाई गई आठ तकनीकों के बारे में बात करते हुए केटीआर ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने हमेशा उद्यमिता, क्षमता निर्माण, अनुसंधान और विकास पर ध्यान केंद्रित किया है।
केटीआर ने आगे विश्व रोबोटिक्स रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर रोबोटिक्स की मांग में 3 गुना वृद्धि देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसापर, रोबोटिक्स के मामले में भारत दुनिया में 10वें नंबर पर है। इसी बात पर जोर देते हुए केटीआर ने कहा कि अगले आने वाले सालों में तकनीकी का इस्तेमाल करने वाले देशों भारत को शीर्ष पांच में आना चाहिए।
इसी के साथ उन्होंने राज्य में निवेशकों को भी आमंत्रित किया, उन्होंने कहा कि तेलंगाना समग्र नीति एक चमकदार उदाहरण है।
राज्य में स्टार्टअप्स और MSME को लेकर उन्होंने कहा कि इसे प्रोत्साहित करने के लिए, राज्य सरकार इनोवेसन, आईसीटी नीति और इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के तहत प्रोत्साहन देगी।